बिहार (Bihar) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई और अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर राज्य सरकार (State Government) का ध्यान है। राज्य सरकार आगामी 5 वर्षों में 13 नए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (New Medical Collage In Bihar) बनाने जा रही है। इन मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने के बाद बिहार में कुल 33 मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical Collage In Bihar) हो जाएंगे। वर्तमान में 20 मेडिकल कॉलेज है, जहां बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Collage In Bihar) की संख्या 13 है जबकि 8 निजी मेडिकल कॉलेज (Private Medical Collage In Bihar) है।
पिछले दिनों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट ने राज्य के मुंगेर और पूर्वी चंपारण में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 1207 करोड़ मंजूर किए हैं। बिहार में वर्तमान में 2540 से एमबीबीएस की सीटें हैं। 13 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद एमबीबीएस की सीट बढ़कर 4500 हो जाएगी। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए राज्य का अपना मेडिकल यूनिवर्सिटी भी स्थापित किया जाएगा।
बता दें कि सबसे अधिक छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना जिला में है। दो-दो मेडिकल कॉलेज सहरसा और गया में जबकि कटिहार, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मधुबनी, किशनगंज, मधेपुरा, दरभंगा, नालंदा के पावापुरी और सासाराम में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। राज्य के जमुई, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, मधुबनी और वैशाली के महुआ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है।
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का री डेवलपमेंट 5540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। पुनर्निर्माण के बाद यह देश का सबसे बड़ा और वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा। उधर, भारत सरकार फैमिली मेडिसिन का पीजी कोर्स एम्स में प्रारंभ करने को लेकर विचार कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024