मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को गिफ्ट किया नया घर, 1 रुपए मे खिलाती है इडली

Written by: Priyanshu Rana | biharivoice.com • 09 May 2022, 12:57 pm

देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा दूसरों की मदद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने अपना किया वायदा एक बार फिर से पूरा किया है। तमिलनाडु में मात्र 1 रुपए में लोगों को इडली खिलाने वाली इडली अम्मा को उन्होंने नए घर की सौगात दी है। आनंद महिंद्रा ने अपना किया वह वायदा मातृ दिवस के मौके पर पूरा किया है। बता दें कि 85 वर्ष की इडली अम्मा के नाम से प्रसिद्ध एम. कमलाथल तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की रहने वाली है। इलाके में काम करने वाले कामगारों और दूसरे लोगों को भी मात्र 1 रुपए में इडली खिलाती है।



महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद इडली अम्मा को नए घर दिए जाने की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। आनंद महिला ने ट्विटर पर लिखा है कि मातृ दिवस पर एकली अम्मा को सौगात देने के लिए मकान का निर्माण समय से पूरा करने हेतु हमारी टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया। वह एक मां के गुणों, निस्वार्थ, देखभाल और पोषण भाव का मूर्त रूप है। उनके काम को सहयोग करने में मदद करना हमारा सौभाग्य है। आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि कैसे महिंद्रा और इडली अम्मा का जुड़ाव हुआ।

अम्मा को नए घर की थी जरूरत 

बता दें कि 10 सितंबर 2019 को आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा का वीडियो साझा किया था। उस समय उन्होंने इडली अम्मा के कारोबार में निवेश करने और उन्हें लकड़ी के चूल्हे के बजाय गैस वाला स्टॉप देने की बात कही थी। इसके पश्चात जब इडली अम्मा से महिंद्रा समूह की टीम मिलने पहुंची तो उन्होंने एक नए घर के लिए कहा। उनकी इच्छा को पूरा करते हुए चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनके लिए नए घर बनाने की बात कही थी। इस पर महिंद्रा लाइफस्पेसेज ने बिना देर किए काम करना प्रारंभ कर दिया। गत वर्ष अप्रैल माह में घर के बनाने के लिए जमीन लिखाई गई थी। कल मातृ दिवस के मौके पर उन्हें आनंद महिंद्रा के द्वारा विशेष घर की सौगात दी गई।

About the Author :