3 सेकेंड में 100 Kmph की रफ्तार पकड़ती है ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 570Km का देगी माइलेज; जाने कीमत

MG Cyberster Electric Car: दुनिया भर के तमाम देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर लोगों को लुभाने में जुटी हुई है। हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सबसे बड़ी परेशानी उनकी रेंज है। कम रेंज और बार-बार चार्जिंग पर लगाने का झंझट लोगों को काफी परेशान कर रहा है। वही उस पर उनकी हाई कीमत बजट को भी बिगड़ रही है। लोगों की इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए बाजार में जल्द ही एक ऐसी इलेक्ट्रिक सुपरकार लांच होने वाली है, जिसकी पावर स्पीड और रेंज सब कुछ जबरदस्त होगी। सूत्रों की माने तो कंपनी से 2024 में लॉन्च कर सकती है।

आ रही है इलेक्ट्रिक सुपरकार MG Cyberster Electric Car

बता दे यह इलेक्ट्रिक सुपरकार MG साइबरस्टार कार है, इसके लॉन्च का सभी को बेसब्री से इंतजार है। बता दे एमजी ने 2021 में साइबर्टर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। इसके लुक और शैली को देखते हुए इसे रोस्टर कार कहना गलत नहीं होगा। इस रोस्टर को शोकेस करने के बाद इसकी लगातार मार्केट में डिमांड हो रही है। कंपनी ने इस साल इसके प्रोडक्शन मॉडल को भी शोकेस कर दिया है। आप 2024 से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। यह एक टू-सीटर कन्वर्टिबल कार है, जिसके फर्स्ट लुक ने लोगों को दीवाना बनाया हुआ है।

क्या है MG Cyberster Electric Car की खासियत

बात MG साइबस्टर कार की करें तो बता दे की कंपनी ने इसे ड्यूल मोटर सेटअप के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग की है। यह जो व्हील ड्राइव होगी, इसकी मोटर 528 bhp की पावर और 725nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है। वही कार की खासियत की बात करें तो बता दे कि इसकी टॉप स्पीड 3.02 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की है। ऐसे में यह कर अपनी रेंज की वजह से ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में है।

सिंगल चार्ज में देगी 570 किलोमीटर की रेंज

बता दे 77 किलोवाट के बैट्री पैक के साथ आ रही यह कार सिंगल चार्ज में 570 किलोमीटर की रेंज देगी। वही इसको 80% तक चार्ज करने में 45 मिनट का समय लगता है। कार का वजन 1984 किलोग्राम का है। वहीं इसकी कुल लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1992 मिमी और ऊंचाई 1328 मिमी की है।

MG Cybuster की कीमत

बता दे फिलहाल कंपनी की ओर से इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो कंपनी इसे अपनी पहली कार की तरह ही लॉ बजट के साथ लॉन्च करने वाली है। इस कर को अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कभी दिवालिया होने के कगार पर आ गई थी रॉयल एनफील्ड, इस शख्स की वजह से बनी फिर से देश की शान

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।