शाओमी कर रहा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री, लॉन्चिग से पहले लीक हुई कार की तस्वीरें यहां देखें

Xiaomi MS11 Electric Car: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसका असर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री पर भी नजर आ रहा है। इंडिया में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के कारण कई दूसरे देशों की कार निर्माता कंपनी भारत में नई-नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस कड़ी में टेक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए चीनी कंपनी शाओमी भी ऑटो इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। शाओमी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। हालांकि बता दें कि शाओमी कि इस इलेक्ट्रिक कार के लांच होने से पहले ही इसका डिजाइन लीक (Xiaomi MS11 Electric Car Photos Leak) हो गया है।

Xiaomi MS11 Electric Car

लीक हुई शाओमी इलेक्ट्रिक कार की पहली तस्वीरें

शाओमी कंपनी जल्द ही ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक कार के साथ अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरने वाली है। कंपनी अपनी इस कार के डिजाइन को दिखाती, इससे पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई। डिजाइन के लीक होने के चलते बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड से मुआवजे के तौर पर कंपनी ने 1 मिलियन युआन यानी करीबन 12 करोड़ रुपए भी मांगे। कंपनी ने बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी के ऊपर उनकी कार के डिजाइन को लीक करने का आरोप लगाया है।

क्या होगा शाओमी MS11 इलेक्ट्रिक कार का असली नाम

शाओमी की इलेक्ट्रिक कार का नाम MS11 रखा गया है। बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी ने 22 जनवरी को गलती से इस कार के फ्रंट और बैक डिजाइन की तस्वीरों को लीक कर दिया। वही इन तस्वीरों के लीक हो जाने के बाद कंपनी का कहना है कि यह तस्वीरें सब-वेंडर की ओर से लीक गई है। वह इस घटना के लिए सीधे तौर पर उन्हें ही जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं। बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और शाओमी ऑटो के बीच इस कार को लेकर समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक टेक्नोलॉजी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और कंपनी ने नियम का उल्लंघन करने पर शाओमी कंपनी को एक मिलियन युआन का मुआवजा देना होगा।

Xiaomi MS11 Electric Car

वही इस कार की तस्वीरें लीक हो जाने के बाद कंपनी के सीईओ लेई जून में कहा है कि- कंपनी में लीक के लिए जीरो टॉलरेंस है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि पार्टनर्स और सप्लायर्स हमारी गोपनीयता का पालन करेंगे। शाओमी ऐसी घटना को एक्सेप्ट नहीं करेगी। डिफॉल्टर्स के साथ सख्ती से निपाटा जायेगा और सख्त कार्रवाई भी होगी। जुर्माने के अलावा शाओमी ने बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही कहा है कि वह जल्द से जल्द अपनी सुरक्षा को और भी दुरुस्त करें।

Kavita Tiwari