325Kmph की टॉपस्पीड के साथ आ रही भारत में ये छूटकू सी कार, सिर्फ 3.5 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार; जाने कीमत

Aston Martin DB12 Price, Feature And Mileage Details: ब्रिटेन की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन भारतीय बाजार में अपनी धमाकेदार नई कार Aston Martin DB12 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस कार को इसी महीने 29 तारीख को लांच किया जाएगा। बता दे यह कर 4 महीने पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश की जा चुकी है। वहीं 29 सितंबर के बाद यह भारत की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी। ऐसे में आइये हम आपको इस कर की कीमत से लेकर इसकी माइलेज तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Aston Martin DB12 के फीचर और लुक

कंपनी अपनी इस नई कार Aston Martin DB12 में आपकों पारंपरिक लुक और डिज़ाइन ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में एक वर्टिकल क्रोम लाइनों के साथ-साथ एक बड़ी ग्रिल भी दी गई है, जिसमें आपकों इंटिग्रेटेड एलईडी, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। ये उसके लुक को और भी परफेक्ट बनाती है।

इसके साथ ही कार के बम्पर के निचले हिस्से में आपकों नया स्प्लिटर भी दिया गया है और इसके साइड में 21 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च भी ऑफर किये गए हैं। इसके आलावा Aston Martin DB12 कार में पीछे की तरफ नए विंग्स लोगो के साथ पतली C-आकार की एलईडी टेल लाइटें भी दी गई हैं, जो इसके लुक को और भी खूबसूरत बनाती है।

Aston Martin DB12 कार का इंटीरियर

इसके साथ ही Aston Martin DB12 कार को पूरी तरह से नया इंटीरियर दिया गया है। इसके पिछले मॉडल के मुकाबले इस बार का लुक काफी परफेक्ट बताया जा रहा है। इस दौरान कंपनी ने इसके इंटीरियर पर भी बारीकी से काम किया है। साथ ही इसके केबिन में हाई-क्वॉलिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

Aston Martin DB12 का सिस्टम

इसके अलावा कंपनी ने आपकों इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है। साथ ही कार के डैशबोर्ड पर दिया जाने वाला 12.3 इंच का स्पेशल इंफोटेंमेंट सिस्टम कार के केबिन को और भी प्रीमियम लुक देता है। कार में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले फीटर भी दिये है।

Aston Martin DB12 कार की पावर और परफॉर्मेंस

कंपनी ने Aston Martin DB12 कार में आपको 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन ऑफर किया है। अपने अपडेटेड फॉर्म में यह इंजन 6000rpm पर 680PS की पावर और 2750rpm से 6000rpm के बीच 800Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बता दे कि कार का ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक ZF गियरबॉक्स से लैस होगा।

3.5 सेकंड में पकडेगी 0-100 की रफ्तार

Aston Martin कंपनी का दावा है कि उनकी ये Aston Martin DB12 कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कार की टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ ही कार में हैंडलिंग संतुलन के लिए एडॉप्टिव सस्पेंशन और एक इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल भी दिया गया है।

Aston Martin DB12 की कीमत

बात Aston Martin DB12 की कीमत की करें तो बता दे कि बेहतरीन धांसू फीचर, माइलेज और रेंज के साथ आ रही इस कार की कीमत भारत में 4 करोड़ रुपये के करीब होगी।

Kavita Tiwari