Kawasaki New Bike Launch: दुनिया के ऑटो बाजार में दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में वैश्विक स्तर पर सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक टू-व्हीलर्स मार्केट में लांच कर रही हैं। इस कड़ी में कावासाकी इंडिया ने भी भारतीय बाजार में अपनी दो धांसू बाइक को लॉन्च किया है। दोनों बाइक फीचर के मामले में जितनी शानदार है, वह परफॉर्मेंस के मामले में उतनी ही ज्यादा हाई है। बता दे कावासाकी कंपनी KX65 में आपकों 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन ऑफर कर रही है। ऐसे में आइये इन दोनों बाइक के बारे में डिटेल में जानते है।
Kawasaki KX65 और KX112 की कीमत और फीचर
सबसे पहले Kawasaki की इन दोनों बाइक की कीमत की बात करते हैं। बता दे कंपनी ने KX65 बाइक में की कीमत 3,12,000 रुपये एक्स शोरूम के दाम पर मार्केट में उतारा है। वहीं इसकी दूसरी बाइक Kawasaki KX112 की कीमत 4,87,800 रुपये एक्स शोरूम है। साथ ही बता दे KX65 और KX112 ट्रैक यूज के लिए मकसद से बनाई गई हैं। इसके साथ ही KX65 में आपकों टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिये गए हैं।
Kawasaki में मिलता हैं 112cc सिंगल-सिलेंडर इंजन
इसके साथ ही बता दे कि Kawasaki की KX112 में अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिये गए है। साथ ही बता दे KX112 में 112cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो काफी दमदार है।
इसके साथ ही कावासाकी ने अपनी इन दोनों बाइक्स में आपकों न्यू डिजाइन हेडलाइट्स, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स दिये गए हैं। साथ ही बता दे कि इन दोनों बाइक की सीट को इस हिसाब से सेट किया गया है कि कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। साथ ही बाइक में आपकों लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल, ट्यूब-टाइप टायर और अपस्वेप्ट टेल पैनल भी दिया गया है।