बिहार की मशहूर भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर ने बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत महुआ पंचायत के जंदाहा गांव में कोरोना वायरस से 7 लोगों की जान जाने की बात कही है। उन्होंने अपने इस गांव में 50 लोगों के बीमार होने की भी बात कही है। उन्होंने यह सारी जानकारी ट्वीट कर दिया है। इस सूचना के मिलते ही पूरा प्रशासन सजग हो गया। जल्दी से आनन-फानन में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने रामगढ़ से पारा सदस्य मेडिकल टीम को इस गांव को इस गांव में भेजा। हालांकि बाद में जांच के उपरांत मेडिकल टीम ने नेहा सिंह राठौर के इस दावे को खारिज कर दिया।
प्रशासन की मानें तो गांव में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है ना ही अभी कोई संक्रमित है। परंतु अभी भी नेहा सिंह राठौर अपनी बात पर कायम है और जांच टीम पर सवाल उठा रही है। गौर मतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 50 से ज्यादा लोग बीमार चल रहे हैं। यहां ना तो ऑक्सीमीटर है ना ही खांसी बुखार की दवाई। यह ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने सहायता की मांग की थी। इस ट्वीट के बाद यहां के स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह गांव में डॉक्टरों की टीम भेजने का आश्वासन दिए। इसके बाद गांव डॉक्टरों की टीम गई परंतु नेहा सिंह के इस दावे को खारिज कर दिया।
रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने कहा
गुरुवार को बारिश के बीच ही रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम जांच के लिए जंदाहा गांव पहुंच गयी। यहां उन्होंने 36 से अधिक लोगों की एंटीजन जांच किए जिसमें से एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। जांच के बाद रेफरल अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना से इस गांव में किसी की भी मौत नहीं हुई है, हां गांव के सोनम सिंह, माधुरी सिंह तथा राजु तिवारी कुछ सप्ताह पहले कोरोना पॉज़िटिव हुए थे परंतु अब वह स्वस्थ हो चुके हैं।आगे उन्होने कहा इस गांव में 50 से ज्यादा लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है वहीं वीडियो प्रदीप कुमार ने कहा कि इस गांव में कैंप लगाकर लोगों के बीच वैक्सीन दिया गया था।
नेहा सिंह राठौड़ ने बताया मरने वालों के नाम
इन सब पर प्रतिक्रिया देते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरे गांव में 300 लोग हैं जिनमें से केवल 36 लोगों की ही जांच की गई और इन 36 जांच में कैसे यह तय कर लिया गया कि यह पूरा गांव कोरोना वायरस से मुक्त है! जहां तक लोगों की मौत की बात है मैं मृतकों के नाम बताने के लिए तैयार हूँ। नेहा सिंह ने कहा कि गांव की झूरी यादव, रामा सिंह, रामदायल की मां व वीरेंद्र यादव की पत्नी सहित 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमित के कारण हुई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024