‘बिहार मे का बा’ के बाद नेहा सिंह राठौड़ का नया गीत ‘यूपी में का बा’ हुआ वायरल, देखें विडियो

आप सभी को बिहार विधानसभा चुनाव के वक़्त का वो गाना तो याद ही होगा जिसके वजह से बिहार में काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का ‘बिहार में का बा’ व्यंग जीत जिसने रातोंरात लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसपर कई जवाबी गाने भी बने थे। वही अब एक बार फिर से यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने ‘यूपी में का बा’ व्यंग गीत को लेकर चर्चा में है।

इसमें सबसे खास बात ये है कि नेहा ने इस गाने के जरिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नही गाने के अंत में सीएम पर तंज कसते हुए नेहा ने तो ये भी कह दिया है कि ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा!’ बतादें कि अब ये गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Neha singh rathore

कुछ ऐसे है गीत के बोल :-

बात करें गीत की तो इसकी शुरुवात सीधे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को निशाने पर लेते हुए कुछ यूं होती है, ‘बाबा के दरबार बा, खत्तम रोजगार बा… हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा। कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलाड़ बा।’ नेहा आगे इस गीत में कहती हैं, ‘मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा। राम राज के झांकी बा, काशी-मथुरा बाकी बा।’ फिर आखिरी में नेहा ने इस गीत का अंत ‘जिंदगी झंडबा, फिर भी घमंड बा!’ से किया है।

 

बिहार की निवासी हैं नेहा सिंह राठौर :-

आपको बतादें कि इस गीत के जरिये नेहा ने हाल ही में हुई यूपी की कुछ चर्चित घटनाओं की चर्चा करते हुए वहां की स्थिति पर जमकर तंज कसा है। मालूम हो कि नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की निवासी हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई यूपी से पूरी की है। साल 2018 में कानपुर से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद नेहा संगीत के क्षेत्र में आ गई। वही बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनका ‘बिहार में का बा’ गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और अब उसी के तर्ज पर उन्होंने अपना ये नया गीत ‘यूपी में का बा’ बनाया है।