कभी एक दिन में लाखों की कमाई करने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जेल में हर दिन ₹30 से ₹90 की कमाई करेंगे। इतना ही नहीं जेल (Navjot Singh Sidhu in Jail) के शुरुआती 3 महीनों में तो उन्हें बिना वेतन के काम करना होगा। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 34 साल पुराने मामले 34 Year Old Case) में सजा सुनाते हुए एक साल के लिए जेल भेज दिया है। दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए कहा कि- वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे… औऱ उन्होंने खुद को सरेंडर (Navjot Singh Sidhu Surrender) कर दिया है।
जेल पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
जेल के नियमों के आधार पर कठोर कारावास की सजा पाने वाले सिद्धू (Navjot Singh Sidhu Daily Routine In Jail) को अकुशल मानते हुए शुरुआत के 3 महीने काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें शुरुआत के 3 महीनों में किसी तरह की कोई तनख्वाह (Navjot Singh Sidhu Salary In Jail) नहीं मिलेगी। ये तो साफ है कि आने वाले दिन नवजोत सिंह सिद्धू के लिए काफी परेशानी खड़ी करने वाले हैं। सिद्धू का लाइफस्टाइल (Navjot Singh Sidhu Lifestyle In Jail) जेल में पूरी तरह से बदलने वाला है। अपने रंगीन ड्रेसिंग स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू जेल में सफेद कपड़ों में नजर आएंगे।
सिद्धू को हर दिन मिलेगी 30 से 90 रुपये की सैलरी
जेल के नियमों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को पढ़े लिखे होने के कारण जेल की फैक्ट्री में काम करने का मौका दिया जाएगा। जहां बिस्कुट और फर्नीचर का सामान बनाया जाता है। उन्हें जेल की लाइब्रेरी या ऑफिस में भी कोई काम मिल सकता है। 3 महीने उन्हें बिना वेतन काम करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू को पहले अर्धकुशल कैदी माना जाएगा और इस दौरान उन्हें काम के बदले ₹30 का भुगतान मिलेगा। इसके बाद कुशल कैदी बनने पर उन्हें रोजाना ₹90 का भुगतान मिलेगा।
इस तरह गुजरेगा जेल में सिद्धू का हर दिन
सिद्धू के जेल के रूटीन को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक सिद्धू का दिन जेल में सुबह 5:00 बजे से शुरू हो सकता है। इसके बाद 7:00 बजे उन्हें चाय और खाने के लिए बिस्कुट या काले चने मिलेंगे। सुबह 8:30 बजे नाश्ते में चपाती, दाल, सब्जी और बाकी कैदियों की तरह ही उन्हें इसके बाद काम पर ले जाया जाएगा। 5:30 बजे उनकी छुट्टी होगी और शाम 6:00 बजे रात का खाना दिया जाएगा। इसके साथ ही 7:00 बजे सभी कैदियों को उनके बैरक में भेज कर वापस बंद कर दिया जाएगा।
क्यों हुई है नवजोत सिंह सिद्धू को जेल की सजा
गौरतलब है कि 27 दिसंबर 1988 की शाम नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के साथ पटियाला के शेरवाले गेट की मार्केट में पहुंचे थे। इस दौरान मार्केट में पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के एक बुजुर्ग गुरनाम सिंह से बहस हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई और इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024