नालंदा Open University में होगी इन सभी कोर्स की पढ़ाई, पाटलिपुत्र में घोषित की गई परीक्षा तारीख

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में जल्द ही नए कोर्स की शुरुआत की जाएगी। इस लिस्ट में पीएचडी कोर्स का नाम भी इस लिस्ट (Nalanda Open University Courses List) में शामिल है। बता दे इससे पहले नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में पीएचडी (P.hd Courses In Nalanda Open University) शुरू की गई थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों से यह नहीं चल सकी। उस दौरान शिक्षकों की कमी के चलते इसे बंद करने का फैसला किया गया। फुल फ्लेज्ड शिक्षक ना होने की वजह से पीएचडी को सुचारु तौर पर शुरू नहीं किया जा सका। यूनिवर्सिटी में ज्यादा रिटायर्ड शिक्षक हैं, जो कि कोऑर्डिनेटर्स है।

Nalanda Open University

पीएचडी से लेकर बीएड तक की होगी पढ़ाई

यूजीसी द्वारा रिटायर्ड शिक्षकों को भी पांच लोगों को पीएचडी कराने को लेकर नया नियम बनाया गया है। इसी के मद्देनजर फिर से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी एक बार फिर से पीएचडी को शुरू करने पर विचार कर रही है। इस मामले को लेकर जल्द ही डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। शिक्षकों के लिए भी शोध किया गया। अनिवार्य नैक ग्रेड के लिए प्रयास कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा ने शोध कार्य को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया है। बिना नैक मान्यता के कोई भी विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन को उस नहीं चला सकता।

मालम हो कि नैक में शोध एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बिना शोध कार्य के नैक में बेहतर ग्रेड मिलना भी संभव नहीं है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शोध कार्य में जल्द से जल्द तेजी लाने के निर्देश कमेटी की ओर से दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि पीएचडी कोर्स की मान्यता के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

Nalanda Open University

जल्द शुरू होगी बीएड की पढ़ाई

इसके अलावा b.ed कोर्स को भी दोबारा शुरू करने के लेकर विश्वविद्यालय प्रयासरत है। बता दे 5 सीटों पर पहले बीएड में नामांकन होता था, लेकिन एनसीटीई की मान्यता वापस लेने के बाद उक्त उसको 2 सालों के अंदर ही बंद कर दिया गया। इसके प्रस्ताव को भेजने के बाद एनसीटीई जल्द ही नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का दौरा भी इस मुद्दे को लेकर कर सकती है।

Patliputra University Exam

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा तारीख घोषित

मालूम हो कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय b.ed फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा की घोषणा भी कर दी गई है। इसी महीने की 25 तारीख से परीक्षा आयोजित की जाएगी। फर्स्ट ईयर की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:00 से 1:00 के बीच होगी। तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच होगी। बता दे परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर 6 मई के बीच चलेगी।

Kavita Tiwari