दरभंगा का कुशेश्वरस्थान कोसी, कमला, करेह सहित अधवारा समूह की नदियों की मिलन स्थल है । यह बाढ़ की राजधानी के रूप मे जाना जाता है। वर्ष के छह से आठ महीने तक यहाँ का इलाका समुद्र की तरह नज़र आता है। गांव के एक टोला से दूसरे टोले तक जाने के लिए भी नाव का सहारा लेना पड़ता है। यहाँ का यह नजारा देखकर आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि बस्ती मे पानी घुस गया है या फिर पानी के बीच बस्ती बसा दिया गया है। यहाँ के लोगों के दर्द को शब्दों मे बयाँ कर पाना मुश्किल है। इन दिनों इस क्षेत्र के लोगों के लिए खाट स्ट्रेचर का काम करती है, और नाव एम्बुलेंस का काम करती है जिसके सहारे मरीजो की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद चल रही है।
इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नाव को एम्बुलेंस का रूप दे दिया है जिसमें सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधाओ से लैस कर दिया गया है। नाव को कपड़ों आदि से सजाकर कक्ष का रूप दे दिया गया है। इस नाव पर चिकित्सक के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी तैनात रहते हैं जो गांव-गांव जाकर मरीजो का इलाज करते हैं। इस एम्बुलेन्स रूपी नाव मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में मिलनेवाली प्राय: सभी सुविधा उपलब्ध है।
नाव पर ही मौजुद है OPD सुविधा
इस नाव एम्बुलेंस में चार सदस्यीय टीम की तैनाती की गई है जिसमें डॉक्टर, एएनएम व पारा मेडिकल टीम के सदस्य मुस्तैद रहते हैं, यहाँ सर्दी, खांसी, बुखार सहित डायरिया आदि की दवा उपलब्ध कराई गई है। गंभीर मरीजों के लिए स्लाइन की भी सुविधा है। इतना ही नहीं सीरियस पेसेंट को इसी एम्बुलेंस के सहारे पीएचसी तक लाया जाता है।
ऐसी है वहाँ की स्वाथ्य स्थिति
नाव पर बने इस एम्बुलेंस से महामारी के खिलाफ जंग भी लड़ा जा रहा। इस एम्बुलेंस से कर्मी गांव-गांव पहुंचते हैं और लोगों को वैक्सीन लगाते हैं। चिकित्सा पदधिकारी डॉ भगवान दास ने बताया कि मोटर बोट एंबुलेंस से प्रखंड के सभी दस पंचायत के गांव में शिविर लगाकर टीकाकरण तथा टेस्ट किया जा रहा है। अब तक मे 18 हजार 110 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि 65 हजार लोगों का टेस्ट किया गया है। प्रखंड के 10 पंचायत के 36 राजस्व गांव में 70 गांव तथा 134 वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं। जबकि यहां की आबादी लगभग एक लाख 42 हजार है जिसमे18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या 80 हजार के करीब है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023