Saving Plan And Tips: हम अपने पैसे सेव करने के लिए अक्सर कोई ना कोई बेहतरीन प्लान तलाशते हैं। ऐसे में अगर बात हमारी फस्ट सैलरी की हो, जो कि हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहती है तो उसे लेकर हमारी हजार ख्वाहिशें होती है। अगर आप अपनी पहली सैलरी को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी पहली सैलरी के लिए कुछ खास प्लान करने होंगे। खास बात यह है कि इसके साथ न सिर्फ आपकी पहली सैलरी आपके बुढ़ापे तक की याद बन जाएगी, बल्कि साथ ही इससे आपको फायदा भी होगा।
कैसे इन्वेस्ट करें अपनी पहली सैलरी?
पहली सैलरी के लिए खास प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि जैसे ही आपके खाते में आपकी पहली सैलरी क्रेडिट हो उसे सबसे पहले दो हिस्सों में डिवाइड कर दें। इसमें से पहला हिस्सा खर्च के लिए रखें और दूसरे हिस्से को बचत की कैटेगरी में डाल दे। पहली सैलरी से माता-पिता, भाई-बहनों के लिए गिफ्ट लेना बाद जरूरी होता है, क्योंकि यह सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए भी बेहद खास मौका होता है।
इसके बाद आप पहली सैलरी से निवेश करने की शुरुआत करें। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो इसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर दें। अगर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो फिक्स डिपाजिट में पैसे डाल दें लेकिन निवेश की शुरुआत पहली सैलरी के साथ ही कर दे। इससे न सिर्फ आपका भविष्य सुरक्षित रहता है, बल्कि साथ ही जरूरत पड़ने पर आपके पास पहले से एक रकम मौजूद होती है।
हेल्थ इंशोरेंस में जरूर करें निवेश
साथ ही आप अपनी पहली सैलरी से एक हेल्थ इंश्योरेंस भी जरूर लें, क्योंकि कोई भी गंभीर बीमारी आपकी सारी जमा पूंजी खा जाती है। ऐसे में इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है। इससे आप कर्ज के दलदल में नहीं फंसते हैं। साथ ही आपकी सेहत का ख्याल भी आप इस इंश्योरेंस के जरिए बेफिक्र होकर रख सकते हैं।
अपनी पहली सैलरी से रिटायरमेंट की प्लानिंग भी जरूर कर लें। दरअसल इसके लिए आपको सरकारी पेंशन स्कीम यानी एनपीएस या पीडीएफ को चुनना होगा। साथ ही इसमें अपने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। इस तरह आप अपने बुढ़ापे को अपनी पहली सैलरी से ही सुरक्षित करना शुरू कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024