बिहार में मोदी और नीतीश नगर (Nitish And Modi Nagar In Bihar) बनाया जाएगा। राज्य के हर जिले में ये नगर होंगे। राज्य के भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) ने मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में इसकी घोषणा की। भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि जमीनहीनों को भूमि उपलब्ध कराकर उस जगह का नाम मोदी और नीतीश पर रहेगा। बिहार के बांका (Banka) जिले से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
बिहार विधानसभा में हंगामा
इससे पहले विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा को 8 मिनट में ही स्थगित कर दिया गया। सभापति ने कहा कि 2 बजे तक सभा को स्थगित किया गया है। बताते चलें कि विपक्ष के विधायकों ने गुरुवार को बेल में आकर जबरदस्त हंगामा किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद नारेबाजी से नाराज दिखे और उन्होंने विरोध किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में पीएम के खिलाफ नारेबाजी नहीं चलेगी।
अग्निपथ योजना पर विपक्ष का हंगामा
बता दें कि 5 दिनों के विधान सभा के सत्र में 4 दिन कार्रवाई हुई। जिसमें सरकार की अग्निपथ योजना का विपक्षी सदस्यों ने जमकर विरोध किया। मानसून सत्र के पहले दिन से ही सदन को विपक्ष चलने नहीं दे रहा था। मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और उनकी सहयोगी पार्टियों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि बिहार विधानसभा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रस्ताव पास किया जाए और भारत सरकार पर दबाव बनाया जाए। फिर दूसरे और तीसरे दिन विपक्ष के द्वारा ना तो सवाल पूछा गया और ना ही सरकार ने कोई जवाब दिया। बुधवार के दिन स्थिति यह रही कि बिना विपक्ष के ही सदन चलता रहा।
वहीं दूसरी और मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया। जिसके बाद राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। आज तेजस्वी यादव सदन में 80 विधायकों के साथ पहुंचे हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023