Misa Birthday: आपातकाल के दौरान हुआ था मीसा का जन्‍म, इस वजह से नाम रखा गया मिसा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके भाई तेजप्रताप यादव और बहन रोहिणी आचार्य सहित परिवार सभी सदस्यों ने इन्टरनेट के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएँ दी। जब लालू प्रसाद यादव आपातकाल के दौरान मीसा कानून के तहत जेल में थे उसी वक्त मीसा का जन्म हुआ था जिसकी याद में लालू ने अपनी बेटी का नाम मीसा रख दिया। ।

मीसा के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर उनके खुशहाल, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है। बहन रोहिणी ने अपने ट्वीट में बचपन में साथ गुज़रे खट्टी-मीठी यादों का जिक्र करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मीसा भारती को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें कि 22 मई 1976 में जब मीसा भारती का जन्म हुआ था तब लालू प्रसाद यादव मीसा ( मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट ) के तहत जेल में बंद थे। उस समय बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ने मीसा भारती का नामकरण किया था।मीसा ने अपनी स्कूल की शिक्षा पटना के माउंट कार्मेल स्‍कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की ।शुरुआत से ही वो राजनीति में काफी ज्यादा सक्रिय रही है। फ़िलहाल अभी वो राजद की राज्‍यसभा सांसद हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment