लॉन्च से पहले लीक हुई मारुति सुजुकी की नई कार की तस्वीर, बलेनो क्रॉस नाम से देगी दस्तक, देखें

भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी नई कार बलेनो क्रॉस को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की एक कूपे कार की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट की माने तो यह है मारुति सुजुकी की नई लांच होने वाली कार की तस्वीरें है, जिसे कंपनी बलेनो क्रॉस (Maruti Suzuki Baleno Cross) के नाम से जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह वही गाड़ी है जिसे YTB कोडनेम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेगमेंट में इसे ब्रेंजा और ग्रैंड विटारा के बीच में रखा जाएगा।

कैसा है मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस कार डिजाइन (Maruti Suzuki Baleno Cross First Look)

सामने आई तस्वीरों के आधार पर बात करें तो इस कार का डिजाइन काफी हद तक इस साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की बलेनो जैसा ही है। हालांकि इसे कूपे लुक में मार्केट में लांच किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार में नया डुअल-पॉड्स प्रोडक्ट, हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल टोन फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ नए लैंप राउंड एलईडी लाइट्स भी लगाए जाएंगे।

कैसा होगा मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस का इंजन (Maruti Suzuki Baleno Cross Engine)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई मारुति बलेनो क्रॉस माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर वाले टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लांच हो रही है। 102bph की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

File Image

क्या होगी मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस की कीमत (Maruti Suzuki Baleno Cross Price)

बता दे भारत में लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी की नई बलेनो क्रॉस की कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इसे लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि यह कार मार्केट में 10 से 15 लाख के बीच की कीमत में लांच हो सकती है।

मारुति बलेनो क्रॉस के फीचर और स्पेसिफिकेशन (Maruti Suzuki Baleno Cross Feature)

बातें मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस के फीचर्स की करें तो बता दें कि इस कार में आपको 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, हेड आफ डिस्पले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलेगी। साथ ही कार में पैरानॉमिक सनरूफ भी दिया गया है। इस कार के केबिन में कई लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं, जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

बात सुरक्षा के लिहाज से करें तो बता दें इस कार में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स के साथ-साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल और EBD जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Kavita Tiwari