Maruti Suzuki Baleno CNG खरीदने का है प्लान, तो यहां देखें डाउनपेमेंट से लेकर EMI तक की पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Baleno CNG Price And EMI Details: बढ़ती महंगाई के बीच कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पेट्रोल (Maruti Suzuki Petrol Car) के साथ-साथ अपनी सीएनजी कारों (CNG Car) को भी मार्केट में उतार रही है। इस कड़ी में कंपनी ने हाल ही में अपने बलेनो का सीएनजी वर्जन (Baleno CNG Car) लॉन्च किया है। बलेनो कंपनी की सीएनजी कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें पहला Delta और दूसरा Zeta है।

Maruti Suzuki Baleno CNG की कीमत

बात Maruti Suzuki Baleno CNG की कीमत की करें तो बता दें यह क्रमश 8.28 लाख रुपए से 9.21 लाख रुपए एक्सशोरुम बताई जा रही है। बता दे इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप Maruti Baleno CNG खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको इसकी EMI डिटेल के बारे में बताते हैं…

Maruti Baleno CNG की डाउनपेमेंट और EMI डिटेल

अगर आप Maruti Suzuki Baleno CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उदाहरण के तौर पर अगर आप 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं और इसके अलावा लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 10 फ़ीसदी मानकर चलते हैं, तो आपको बलेनो सीएनजी के Delta वैरीअंट का ऑन रोड प्राइस 9.29 लाख रुपए और Zeta वैरीअंट का ऑन रोड प्राइस 10.32 लाख रुपए पड़ेगा। हालांकि बता दें कि आप अपने हिसाब से डाउन पेमेंट लोन अवधि और ब्याज दर को कम या ज्यादा करा सकते हैं।

Maruti Baleno CNG की माइलेज क्या है

बात Maruti Baleno CNG कार के इंजन की करें तो बता दें कि इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी 77 पीएस की पावर और 98.5 एमएम का पीक टॉक जनरेट करने वाला दमदार इंजन मिलता है। वही बात इस कार के माइलेज की करें तो मालूम हो कि यह 1 किलोग्राम सीएनजी में 30 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Kavita Tiwari