पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट में ढूंढ रहे हैं नौकरी, तो जरूर जाने ये बात, जाने कारपोरेशन ने क्या कहा है?

पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से कई पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इन नियुक्तियो के बाद इस परियोजना से रोजगार और नौकरी की बड़ी सम्भावना नज़र आ रही है। इस बात से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले बोरोजगार युवाओं को प्रलोभन देकर फायदा उठा रहे हैं।

पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की कुछ घटना सामने आ चुकी है। अभ्यर्थियों को फर्जी वेबसाइट, ई-मेल, वाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया टूल्स के माध्यम से ठग अपने जाल में फंसा रहे हैं। बड़ी संख्या में इसकी शिकायत मिली है, जिसके बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) द्वारा इस सम्बन्ध मे एक एडवाइजरी जारी की गई है।

नगर विकास एवं आवास विभाग से निकलता है विज्ञापन

कंपनी के जीएम (एचआर/एडमिन) ने बताया कि पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी बैंक खातों मे राशि मांगे जाने की शिकायतें बराबर सामने आ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पटना मेट्रो ने अभी तक पदों पर भर्ती के लिए किसी भी वेबसाइट या एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है। यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह के रोजगार की सूचना नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट या अखबारों के जरिए ही जन सामान्य तक पंहुचाई जाती है। यदि फर्जी विज्ञापन के जरिए आवेदन किया जाता है या राशि जमा कराई जाती है तो कंपनी द्वारा इसकी जिम्मेदारी नहीं ली जाएगी। इसके पहले भी नौकरी के नाम पर ठगी को लेकर मेट्रो कंपनी की ओर से इस तरह एडवाइजरी जारी की गई थी।

पहले भी काफी लोग फंस चुके हैं ठगों के जाल में

बता दें कि पटना मेट्रो रेल में नौकरी पर नाम पर ठगी का मामला नया नहीं है। इसी साल जुलाई में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट में अस‍िस्‍टेंट इंजीनियर की बहाली का झांसा देकर कई युवाओ से ठगी की गई थी। इनसे रुपये की ठगी की गई और फर्जी आफर लेटर भी जारी कर दिया गया। इस पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब ठगी का शिकार बने युवा नौकरी ज्‍वाइन करने पहुंच गए।

Manish Kumar