बिहार की राजधानी पटना के सटे बिहटा व फतुहा एवं रक्सौल में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में लॉजिस्टिक नीति तैयार कर ली है। इससे प्रदेश में कारोबार और उद्योग के विकास में सहयोग मिलेगा। समय पर रो मटेरियल पहुंचेगा और निर्मित माल बाजार तक पहुंचाने में भी सुविधा होगी। इससे लोगों को रोजगार में भी वृद्धि होगा।
बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी जब कोईलवर पुल का उद्घाटन कर रहे थे तब उन्होंने नीतीश सरकार को कहा था कि प्रदेश में विकास के लिए सड़क किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर और लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण करना चाहिए।
मिली खबर के अनुसार बिहटा में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन में लॉजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी है। इसके लिए भूमि भी चिन्हित हो गई है महज औपचारिकता होना शेष है। यह पटना के पश्चिम दिशा में स्थित है। इसी तरह पटना के पूरब दिशा में फतुहा में लॉजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी है। इन दोनों जगहों से पटना हवाई अड्डे को कनेक्टिविटी बगल में रहने के चलते इन्हें चिन्हित किया गया है। इसी हिसाब से रक्सौल के नजदीक हवाई अड्डा और नेपाल की कनेक्टिविटी होने की वजह से रक्सौल से हल्दिया तक बनने वाले एक्सप्रेसवे निर्माण के चलते रक्सौल में भी लॉजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी है।
बता दें कि रक्सौल एवं हल्दिया दोनों जगह बंदरगाह है और वहां उतरने वाले सामान को जहाज के जरिए देश के बाकी हिस्सों में पहुंचाने में सहूलियत होगी। इसकी संपकर्ति बिहार से होने के चलते प्रदेश में भी रोजी-रोजगार व विकास को नया आयाम मिलेगा। मालूम हो कि लॉजिस्टिक पार्क में खाद्य व अन्य चीजें रखने के कोल्ड स्टोरेज व अन्य सुविधाएं होती हैं। देश के दूसरे जगहों से यहां सामान लाकर रखा जाता है फिर आवश्यकता के मुताबिक उसकी सप्लाई लोकल लेवल पर होती है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023