साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) इन दिनों खूब चर्चे में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikant) ने अपने शादी के 18 साल बाद पति धनुष (Dhanush) से तलाक का ऐलान किया है। एक तरफ जहां इस खबर से लोगों को बड़ा झटका (Dhanush and aishwarya rajnikant got divorced) लगा है तो वही दूसरी तरफ आपको बतादें की केवल ऐश्वर्या ही नही बल्कि उनकी बहन सौंदर्या (Soundarya Rajnikant) भी अपने जीवन में तलाक के तनाव भरे दिनों को जी चुकी हैं। जी हां, तो चलिए आज हम इस खास रिपोर्ट में आपको सौंदर्या रजनीकांत के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
बेटे के जन्म के बाद हुई पति से अलग :-
साल 2010 में उद्योगपति अश्विन राजकुमार (Ashwin Rajkumar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली सौंदर्या रजनीकांत की छोटी बेटी हैं और अपनी शादी के 5 साल बाद यानी कि साल 2010 में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया जिनका नाम वेद है। हालांकि फिर अपने बेटे के जन्म के एक साल बाद 2016 में सौंदर्या ने अपनी तलाक की जानकारी लोगों को दी। खबरों के मुताबिक, सौंदर्या और अश्विन के परिवारवालों ने इस शादी को बचाने की बेहद कोशिश की थी। मगर रजनीकांत की बेटी को ये मंजूर नही था और वह साल 2017 में अपने पति से कानूनी तौर पर अलग हो गई।
साल 2019 में सौंदर्या ने की दूसरी शादी :-
अपने एक इंटरव्यू में सौंदर्या ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा था, “मेरे पापा और धनुष की लाइफस्टाइल एक जैसी है। इसलिए मेरी बहन को ज्यादा परेशानी नही हुई लेकिन मुझे काफी दिक्कतें आई। मेरा और अश्विन का तौर-तरीका बेहद अलग था।” खैर किसे पता था कि अपनी बहन कि शादी की मिसालें देने वाली सौंदर्या को एक दिन उनके ही तलाक की खबर सुनने को मिलेगी।
वैसे आपको बतादें कि पहली शादी के टूटने के सालों बाद सौंदर्या की जिंदगी में एक्टर और बिजनेसमैन विशागन वनंगमूड़ी (Vishagan Vanangamudi) ने प्यार के रूप में दस्तक दी थी। फिर साल 2019 में दोनों ने अपने इस रिश्ते को एक नाम देते हुए शादी की और अपनी जिंदगी की एक नई शुरुवात की।
सोशल मीडिया पर रहती हैं बेहद एक्टिव :-
मालूम हो कि सौंदर्या पेशे से एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर होने के साथ-साथ फ़िल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक अपने पिता रजनीकांत की फ़िल्म ‘कोचादाइयां’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। वही बात करें सौंदर्या के पति विशागन की तो वह एक फार्मा कंपनी के मालिक हैं और उनकी भी ये दूसरी शादी है। बतादें कि सौंदर्या सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने पति और बेटे के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वही उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं।