बिहार सरकार बिहारवासियों को प्रकाश पुंज का तोहफा देने जा रही है। इस बार प्रकाशोत्सव के मौके पर बिहार आने वाले श्रद्धालु प्रकाश पुंज भी देख सकेंगे। इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गुरु का बाग़ के पास कटरा बाजार समिति परिसर में 18 एकड़ भूमि में प्रकाश पुंज बनकर लगभग तैयार हो चुका है, जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब समेत अन्य स्थानों का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने गुरु के बाग में बनाये जा रहे प्रकाशपुंज तथा प्रकाश भवन का नीरीक्षण किया,और अधिकारियों से इस सम्बन्ध मे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने प्रकाश पुंज परिसर के चारों ओर चयनित वृक्षों का रोपण कराने के लिए भी कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियोंं को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परिसर के मुख्य द्वार के सामने स्थित तालाब के चारों तरफ पेवर ब्लॉक से रास्ते का निर्माण कराया जाए, जिससे टहलने मे सहूलियत हो। तालाब के रेल लाइन बिछा हुआ है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए तालाब के चारों ओर बाउन्ड्री कराने का भी निर्देश दिया गया है। पर्यटकों और स्थानीय नगरिको की सुविधा के मद्देनजर परिसर के बाहरी क्षेत्रो में सड़क का निर्माण कराने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि साल 2020 सितम्बर महीने मे प्रकाश पुंज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। भवन निर्माण विभाग की तरफ से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गुरु गोविन्द सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव के मौके पर आने वाले श्रद्धालु इस मनोरम दृश्य को देख सकेंगे। निर्माण एजेन्सियो के अधिकारियों ने बताया कि नवम्बर महीने की अंतिम सप्ताह के पहले ही प्रकाश पुंज बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा, यह दुनिया भर के सिख धर्म के अनुयायियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024