बिहार के 25 शहरों के फुटपाथी दुकानदारों का मल्‍टी नेशनल कंपनियों से जुड़ बदलेगी जिंदगी, इन शहरों के नाम हैं शामिल

बिहार के 25 बड़े शहरों के करीब 15 हजार फुटपाथी दुकानदारों को मल्टी नेशनल ई-कामर्स कंपनी से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी जिंदगी मे बड़ा बदलाव होगा। इन दुकानदारों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान वेंडरों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे उनके काम की गुणवत्ता में वृद्धि की जा सके। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा योजना के पहले चऱण में बिहार के विभिन्न शहरों से करीब पांच हजार वेंडरों को मल्टी नेशनल कंपनी से जोड़ा गया है। इसमें खाद्य पदार्थ की सप्लाई के लिए 618 वेंडरों को स्विगी और 60 को जोमेटो कंपनी से जोड़ा गया है। बता दें कि सरकार की इस योजना से निम्‍न आयवर्गीय परिवारों की आर्थिक और सामाजिक हालत में भी काफी सुधार होने की उम्मीद है।

खाने-पीने का सामान बेचने वालों को भी मिलेगा लाभ

पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ, बेगूसराय सहित दो दर्जन से अधिक शहर के फुटपाथी दुकानदारों को इससे फायदा होगा। खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के साथ ही दर्जी, मोची, कपड़ा प्रेस करने वाले, प्लंबर सहित अन्य दुकानदारों को भी इसका लाभ मिलेगा। मल्टी नेशनल कंपनी से इन्हें जोड़े जाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग विभाग की ओर से वेंडरों का पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित दूसरे आईडी का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

कोरोना काल से उबरने में मिल रही मदद

फुटपाथी दुकानदारों की आर्थिक स्थिति कोरोना काल से बेहद खराब हो गई थी, जिससे उबरने में पीएम स्वनिधि योजना ने काफी मदद की। औरंगाबाद के वार्ड 29 के विकास कुमार बताते हैं कि स्वनिधि योजना की सहायता से उन्होंने फिर से ठेले पर अपना व्यवसाय शुरू किया। कंकड़बाग में फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले रामाशीष बताते हैं कि कोविड काल में उनका बिजनेस बुरी तरह से बर्बाद हो गया था। लेकिन इस योजना से उन्हें काफी सहायता हुई। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज देने के साथ ही छोटे दुकानदारों को जोमैटो से जोड़ा गया है।

Manish Kumar