आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उजाला लाने की कोशिश में है। 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर राज्य के 14 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सस्ते मूल्य पर एलईडी बल्ब जरूरतमंदो को उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सभी जिलों में 5.38 लाख बल्ब वितरित किए जाएंगे।
ग्राम उजाला योजना के तहत 7 एवं 12 वाट के बल्ब सिर्फ दस रुपये में को दिए जाएंगे। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार के द्वारा पत्र जारी कर इस सम्बन्ध में सूचित कर दिया गया है। इसके आलोक में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल (इनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड) द्वारा ब्रेडा के माध्यम से प्रत्येक जिले के डीएम तथा बिजली विभाग के पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है।
दस रुपये में सात एवं 12 वाट के एलईडी के बल्ब
विद्युत मंत्रालय के सचिव ने जो पत्र जारी किए गए हैं, उसमें कहा गया है कि एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने से ऊर्जा की बचत होती है। इससे पारंपरिक बल्ब की तुलना में लगभग 88 प्रतिशत ऊर्जा की बचत हो सकती है। एक खूबी यह भी है कि यह ज्यादा टिकाऊ है। इस बल्ब के उपयोग को बढ़ावा देमे के लिए ग्राम उजाला योजना के तहत दस रुपये में सात एवं 12 वाट के एलईडी के बल्ब उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पारंपरिक 60 या सौ वाट के बल्ब उपभोक्ताओं से इकठ्ठा किए जाए, इस बात का भी उल्लेख पत्र में किया गया है, जिससे उपयोगकर्ता सिर्फ एलईडी बल्ब को ही इस्तेमाल मे लाएं। इसके द्वारा बिजली बचाने केे मुहिम को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा सकेगा।
विभिन्न जिलों मे वितरित किए जाने वाले एलईडी बल्ब
जिला एलईडी बल्ब
- बेगूसराय -10,000
- बांका- 07,000
- समस्तीपुर-50,000
- पूर्णिया -20,000
- सहरसा- 30,000
- जमुई- 21,000
- मुजफ्फरपुर- 1,00,000
- दरभंगा- 1,00,000
- नालंदा- 32,000
- गया- 32,000
- औरंगाबाद- 32,000
- खगडिय़ा -32,000
- सीतामढ़ी- 32,000
- अररिया- 40,000
कुल -5,38,000
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024