बिहार की राजनीति मे लालू यादव की बेटी रोहिणी की हुई एंट्री, नीतीश को कही ये बात…

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के राजनीति में दिलचस्‍पी लेती दिख रहीं हैं। आज की ही बात करें तो उन्‍होंने कोरोना संकट को लेकर ताबड़तोड़ नौ ट्वीट कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व भारतीय जनता पार्टी के राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधा है । इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर भी जमकर कमेंट किए हैं। राजनीतिक बयानबाजी से दूर रहीं राहिणी के ये बयान उनकी राजनीति के और बढ़ते कदम की ओर इशारा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने कचरे के ठेले पर कोरोना मरीज की लाश का जिक्र भी अपने ट्वीट में किया। उन्होंने इसे मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली घटना बताया है। इसके अलावा अपने एक ट्वीट में रोहिणी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के विकास मॉडल को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि बिहार में पग-पग पर महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है, लेकिन सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बन गई है। दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह सामूहिक दुष्‍कर्म कांड की बात भी सामने ले आई। उन्होंने लिखा है कि बालिका गृह के संरक्षक से कोई भला क्या फरियाद करें? उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार की संज्ञा देते हुए लिखा है कि अगर उनसे बिहार संभल नहीं रहा तो वे कुर्सी को छोड़ क्यों नहीं रहे।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों बक्‍सर में गंगा में मिली लाशों को लेकर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत पर भी निशाना साधा था। रोहिणी आचार्य ने कंगना के बयान के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कंगाना ने लाशों को नाइजीरिया का बताया था। उस समय रोहिणी ने कंगना को आंख की अंधी और दिमाग के पैदल बताते हुए कहा था कि राज्यसभा सीट या सीधे मुख्‍यमंत्री बनने की खातिर मानवता का गला घोंटना ठीक नहीं है। वहीं, बिहार की राजनीति में पहले से सक्रिय लालू की बड़ी बेटी और मौजूदा राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती इन दिनों सोशल मीडिया पर पहले की तरह सक्रिय नहीं दिख रही है।

Manish Kumar

Leave a Comment