जानिए IPS अधिकारी की कितनी होती है सैलरी, किस पोस्ट की होती है ज्यादा पावर, क्या होती है सुविधाएं

हर युवा का सपना होता है कि वह अपने देश में एक IPS अफसर के रूप में सेवा करें । लाखों बच्चे हर साल यूपीएससी का एग्जाम देते हैं। लेकिन इनमें कुछ को ही सफलता मिल पाती है। आईपीएस भारत में सबसे सम्मानित नौकरियों में से एक है। यदि कोई युवा यूपीएससी एग्जाम पास करके इंटरव्यू निकाल लेता है और अधिकारी बन जाए तो उन्हें क्या कुछ सुविधाएं मिलती है? आईएएस की कितनी सैलरी मिलती है? यदि आपको यह सब नहीं पता, तो चलिए हम इसी के बारे में बताते हैं।

आपको बता दें कि एक आईपीएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है। वही डीजीपी बनने के बाद इनकी सैलरी 2,25,000 तक हो जाती है। इसके साथ ही इन्हें कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें सरकार की तरफ से एक गाड़ी भी दिया जाता है, इसमें पद के हिसाब से वाहन का बजट निर्धारित होता है। वही उनके लिए एक घर भी मिलता है घर का साइज उनके पद के आधार पर निर्धारित होता है।

कोई भी आईपीएस अधिकारी जब कमिश्नर ऑफ पुलिस या डीजीपी बन जाता है तो उसे सबसे ज्यादा पावर मिलती है। क्योंकि उसके पास पूरे स्टेट की पुलिस की जिम्मेदारी होती है। आपको बता दें कि एक आईपीएस अधिकारी के लिए कई तरह के सुविधाएं दी जाती है। जिसमें मेडिकल सुविधाएं से लेकर ड्राइवर, गार्ड तक शामिल है। इनके फोन बिल का खर्च भी सरकार उठाती है वहीं एक आईपीएस अधिकारी को पेंशन भी मिलता है

किन्हें मिलती है कितनी सैलरी

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 2,25,000 रुपये
  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1,44,200 रुपये
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस- 1,31,100 रुपये
  • सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – 1,18,500 रुपये
  • सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस- 78,800 रुपये
  • एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – 67,700 रुपये
  • डिप्टी सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस- 56,100 रुपये

( सभी की सैलरी प्रति महीने में)

Manish Kumar

Leave a Comment