Khesari Lal Yadav stage show: बिहार के नवादा में एक बार फिर से खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। इस कार्यक्रम को देखने भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान गया से लेकर झारखंड के कोडरमा तक के युवाओं की भीड़ खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम का लुफ्त उठाने पहुंची थी। खेसारी लाल यादव कार्यक्रम में देर रात पहुंचे, जिसके बाद कार्यक्रम शुरु हुआ। हालांकि कुछ ही देर में कार्यक्रम को भीड़ के बेकाबू होने के चलते बंद करना पडा।
नवादा में खेसारी लाल यादव को सुनने पहुंचे कई जिलों के लोग pic.twitter.com/FJ4NIYBsd2
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) November 2, 2022
खेसारी के शो में जमकर मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामरण पंचायत के तिलैया गांव के मैदान में छठ पूजा के कार्यक्रम के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से नृत्य, संगीत एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के साथ साथ छोटू छलिया के गाने का लुफ्त उठाने भारी तादाद में लोग पहुंचे थे।
इस दौरान कार्यक्रम में इतनी भीड़ पहुंची थी कि वहां खड़े होने की जगह नहीं बची थी। ऐसे में लोग आसपास के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़कर कार्यक्रम देख रहे थे। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही देर बाद भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद घटनास्थल पर लोगों के चप्पल और जूते भी दूर-दूर तक बिखरे नजर आए। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन काफी देर तक हालात काबू में नहीं आए।
लाठीचार्ज करने पर मजबूर हुई पुलिस
मंगलवार की रात 12:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ देर बाद ही वहां भगदड़ मच गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भीड़ अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन कुछ नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बेकाबू होते हालात के चलते पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया।
बाल-बाल बचे बिहार के मंत्री
मालूम हो कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और गया जिले के बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव पहुंचे थे। भगदड़ के दौरान करीब 2000 से ज्यादा कुर्सियों की तोड़फोड़ भी हुई। इस पूरे बवाल में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार्यक्रम में मचे हंगामे में एक तरफ का मंच पूरी तरह से भरभरा कर नीचे गिर गया।
भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़। बिहार के नवादा में मची भगदड़। पुलिस लाठी चार्ज के बाद और बिगड़े हालात। pic.twitter.com/RYyye7DuIC
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) November 2, 2022
कार्यक्रम की शासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ को नियंत्रित करने का शासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया था। ऐसे में बेकाबू हुए हालातों में पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करा दिया। वहीं बिहार के आला अधिकारियों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि इस तरह के परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने क्या तैयारी की थी। यह पूरा हंगामा आधी रात तक चलता रहा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024