Khesari Lal Yadav stage show: नवादा में खेसारी लाल के स्टेज शो में मचा बवाल, बाल-बाल बचे मंत्रीजी, Viral हुई Video

Khesari Lal Yadav stage show: बिहार के नवादा में एक बार फिर से खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। इस कार्यक्रम को देखने भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान गया से लेकर झारखंड के कोडरमा तक के युवाओं की भीड़ खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम का लुफ्त उठाने पहुंची थी। खेसारी लाल यादव कार्यक्रम में देर रात पहुंचे, जिसके बाद कार्यक्रम शुरु हुआ। हालांकि कुछ ही देर में कार्यक्रम को भीड़ के बेकाबू होने के चलते बंद करना पडा।

खेसारी के शो में जमकर मचा बवाल

जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के रजौली प्रखंड के जोगियामरण पंचायत के तिलैया गांव के मैदान में छठ पूजा के कार्यक्रम के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से नृत्य, संगीत एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के साथ साथ छोटू छलिया के गाने का लुफ्त उठाने भारी तादाद में लोग पहुंचे थे।

इस दौरान कार्यक्रम में इतनी भीड़ पहुंची थी कि वहां खड़े होने की जगह नहीं बची थी। ऐसे में लोग आसपास के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़कर कार्यक्रम देख रहे थे। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ ही देर बाद भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद घटनास्थल पर लोगों के चप्पल और जूते भी दूर-दूर तक बिखरे नजर आए। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन काफी देर तक हालात काबू में नहीं आए।

लाठीचार्ज करने पर मजबूर हुई पुलिस

मंगलवार की रात 12:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ देर बाद ही वहां भगदड़ मच गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भीड़ अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन कुछ नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बेकाबू होते हालात के चलते पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया।

बाल-बाल बचे बिहार के मंत्री

मालूम हो कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और गया जिले के बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव पहुंचे थे। भगदड़ के दौरान करीब 2000 से ज्यादा कुर्सियों की तोड़फोड़ भी हुई। इस पूरे बवाल में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार्यक्रम में मचे हंगामे में एक तरफ का मंच पूरी तरह से भरभरा कर नीचे गिर गया।

कार्यक्रम की शासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ को नियंत्रित करने का शासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया था। ऐसे में बेकाबू हुए हालातों में पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करा दिया। वहीं बिहार के आला अधिकारियों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि इस तरह के परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने क्या तैयारी की थी। यह पूरा हंगामा आधी रात तक चलता रहा।

Kavita Tiwari