Keeway India Bike Detail: बाइक्स लवर्स के लिए सभी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने हाल ही में एंट्री-लेवल प्रीमियम सेगमेंट में दो नियो-रेट्रो बाइक पेश की है। इस लिस्ट में SR 250 और SR 125 बाइक शामिल हैं। बता दे कि आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया, 98 से अधिक देशों में उपस्थित कीवे की सहयोगी कंपनी है। वहीं अब ये कंपनी इस साल के आखिर तक भारत में अपनी इन दोनों धमाकेदार को मार्केट में उतारने की प्लानिग की है।
Keeway पर मिल रहा ये खास स्पेशल ऑफर
आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने कीवे एसआर 250 खरीदनें वालों के लिए बंपर ऑफर निकाला है, जिसके तबत इसकी पहली 500 बाइक डिलीवरी के लिए एक लकी ड्रॉ निकाला जायेगा, जिसमें पांच ऐसे ग्राहकों को चुना जायेगा जिन्हें कंपनी की ओर से बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। जी हां आपने सही पढ़ा 100% कैशबैक ऑफर मिलेगा।
बता दे कंपनी ‘माई एसआर माई वे’ प्लेटफॉर्म के तहत इस स्कीम को लाने की तैयारी कर रही है। इसमें ग्राहकों को अपने एसआर मॉडल के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। साथ ही बता दे कि कंपनी का ये प्लेटफॉर्म सितंबर 2023 से सभी नई खरीदारी पर उपलब्ध होगा। साथ ही बता दे कि कीवे एसआर 250 और कीवे एसआर 125 को 3 रंगों के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। बता दे कंपनी इन्हे ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक के ऑप्शन के साथ पेश करेंगी।
कितनी होगी Keeway SR125 and SR250 की रेंज
बता दे कि कंपनी SR 250 और SR 125 में आपकों जबरदस्त एक्सेसरीज ऑफर कर रहा है। इस कड़ी में इसकी नई रेंज के साथ ये बाइक नया धमाका करने को तैयार है, जिसमें बैकरेस्ट, फ्रंट वाइजर, बैश प्लेट, साड़ी गार्ड, सीट कवर, फ्यूल टैंक कवर, हैंड्रिल्स और लेग गार्ड भी शामिल हैं। इसके साथ ही बात इस बाइक की एक्सेसरीज की करें तो बता दे इसमें आपके डेली इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए इसे बारीकी से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और आराम का भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है।
Keeway SR125 and SR250 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
बता दे आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया इसी साल सितंबर 2023 तक SR 250 और SR 125 को पेश करने वाली है। साथ ही कंपनी आपकों इस पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। बता दे कंपनी ने खास तौर पर SR मॉडल रेंज को दैनिक उपयोग के लिए विकसित किया है। साथ ही ये विशेष रूप से क्यूरेटेड AMC ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के जरूरी मेंटेनेंस के लाभ भी दे सकती है। बता दे इन बाइक के पुर्जों, एक्सेसरीज और लेबर चार्जेज पर आपकों छूट भी मिल रही है और इंजन ऑयल पर छूट भी मिलेगी।
Keeway SR125 and SR250 की कीमत?
बात Keeway SR125 and SR250 बाइक की कीमत की करें तो बता दे कि SR 250 को 1.49 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। बता दे इस बाइक को आप सिर्फ 2,000 रुपये में ही बुक कर सकते है। इसके साथ ही SR 125 की कीमत 1.19 लाख रुपये तय की गई है और इसे 1,000 रुपये में ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024