बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

Kakolat kab khulega : बिहार में कई टूरिस्ट पैलेस मौजूद है जहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. ऐसे मे एक बिहार का नवादा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां के ककोलत जलप्रपात (Kakolat Waterfall) के खुलने का इंतजार लोग सालों से कर रहे हैं. यह झरना नवादा जिले के मुख्यालय से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दे कि नवादा से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर 15 किलोमीटर साउथ के तरफ फतेहपुर से एक सड़क अलग होती है और इस सड़क को गोविंदपुर फतेहपुर रोड के नाम से जाना जाता है. यहां से 3 किलोमीटर दूर दक्षिण की तरफ ककोलत जलप्रपात (Kakolat Waterfall) है. आपको बता दे कि यह झरना यहां रहने वाले लोगों को ठंडक का एहसास देता है और इसके चारों तरफ की हरियाली लोगों का मन मोह लेता है.

बेहद आकर्षक है ककोलत जलप्रपात का दृश्य

ककोलत झरने की ऊंचाई 160 फीट से ज्यादा है. ठंडे पानी का यह झरना बिहार के प्रसिद्ध वॉटरफॉल है, गर्मी के मौसम में यहां बिहार ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं. इस झरने के चारों तरफ जंगल है और यहां का नजारा लोगों का दिल जीत लेता है.

इस जगह को लेकर एक प्राचीन कथा सुनने को मिलता है जिसके अनुसार ऋषि के अभिशाप की वजह से एक एक राजा अजगर में बदल गया, जो झरने के भीतर रहता था. लोक कथा के अनुसार कृष्ण भगवान अपनी रानियां के साथ स्नान करने के लिए यहां आया करते थे. यह झरना भारत का सबसे ठंडा झरना है और इसका पानी पूरे साल ठंडा रहता है.

Kakolat Waterfall

15 जून से खुल जाएगा ककोलत झरना (Kakolat Waterfall)

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 15 जून से यह वॉटरफॉल टूरिस्ट के लिए खोल दिया जाएगा। यहां पर टूरिस्ट के जरूरतो का विशेष ख्याल रखा जाएगा. यहां पर पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा चेंजिंग रूम, सेल्फी प्वाइंट और टॉयलेट की व्यवस्था कर दी गई है. यहां पर खाने-पीने का विशेष इंतजाम किया जाएगा और अगर कोई रात में ठहरना चाहता है तो उसका भी इंतजाम किया जाएगा. यहां पर बिहार के कई स्वादिष्ट डिश का लुफ्ट टूरिस्ट उठा पाएंगे.

Also Read: Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

जानिए ककोलत जलप्रपात पहुंचने का रास्ता

पर्यटन विभाग के द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वह भी यहां आकर सुकून का पल बिता सके. आप अगर यहां पर हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो नवादा से निकटतम हवाई अड्डा गया और पटना है. कोलकाता, दिल्ली, रांची, मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और काठमांडू से जाने के लिए गया से नियमित फ्लाइट्स आपको मिल जाएगी. आपको बता दे नावादा सीधे लखीसराय रेलवे स्टेशन से जुड़ा है. आप यहां ट्रेन और सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते हैं.

Jahnvi Mishra