kacchi dargah-bidupur six lane bridge : गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनने वाले छह लेन के पुल (Kachi Dargah Bidupur Bridge) का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण को लेकर हाल ही में साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह निर्माण कार्य साल 2024 तक खत्म हो जाएगा। बता दे पहले इसके निर्माण कार्य के पूरा होने की समय सीमा 30 जून 2023 निर्धारित की गई थी, लेकिन कई कारणों से हुई देरी के चलते अब इसका निर्माण कार्य साल 2024 तक पूरा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। फिलहाल कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनने वाले इस सिक्सलेन पुल (Kachi Dargah Bidupur 6 Lane Bridge) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
कब तैयार होगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कच्ची दरगाह से बिदुपुर सिक्स लेन पुल के सभी पाये बन चुके हैं। साथ ही राघोपुर-दियारा की तरफ इसके अप्रोच का निर्माण कार्य भी लगभग अपने अंतिम चरण पर है। वही बख्तियारपुर की तरफ फ्लाईओवर और अप्रोच रोड का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साल 2024 तक इसके पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
खास बात यह है कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनने वाले इस सिक्स लेन पुल की कनेक्टिविटी बख्तियारपुर फोरलेन से होगी। साथ ही आने वाले कुछ सालों में दरभंगा नई फोरलेन सड़क की कनेक्टिविटी भी इस पुल से हो जाएगी। ऐसे में कच्ची दरगाह से बिदुपुर सिक्स लेन पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल का रूट
बता दे इस पुल से नवादा, मुंगेर और नालंदा से आने वाली गाड़ियों को उत्तर बिहार जाने के लिए पटना के रूट से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। अब यह गाड़ियां दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार आसानी से आवागमन कर सकती है। खास बात यह है कि इस रूट से गुजरने पर 60 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। साथ ही जेपी सेतु, महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर लगने वाला लंबा जाम और गाड़ियों का दबाव कम हो जाएगा। इस रास्ते झारखंड के इलाके से उत्तर बिहार होते हुए नेपाल की सीमा पर पहुंचना आसान होगा।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के निर्माण में कई कारणों से हुई देरी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनने वाले इस सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य साल 2011 में शुरू होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह काम साल 2016 में शुरू हुआ। इसके बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल के मद्देनजर शुरू हुए इस परियोजना के निर्माण कार्य के पूरा होने का लक्ष्य साल 2020 को निर्धारित किया गया, लेकिन जमीन अधिग्रहण और एजेंसी के चयन के साथ-साथ डगमगाती वित्तीय स्थिति के चलते इसके निर्माण कार्य में देरी हो गई।
कितने करोड़ की लागत से तैयार हो रहा कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल
4988 करोड रुपए की अनुमानित लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। बात इस परियोजना की लंबाई की करें तो बता दें इसके मुख्य पुल की लंबाई करीबन 9.76 किलोमीटर और अप्रोच सहित कुल लंबाई करीबन 22.76 किलोमीटर होगी। यह पुल 67 पायो पर केबल के सहारे होगा और इसमें दो पायो के बीच करीबन 160 किलोमीटर की दूरी का स्ट्रक्चर बनाया गया है। मानसून और बाढ़ के दौरान गंगा के अधिकतम जलस्तर को देखते हुए 12 से 13 मीटर की ऊंचाई रखी गई है।
बैंक से मदद ना मिलने के चलते हुई देरी
बता दे इस परियोजना के निर्माण कार्य में देरी का कारण इसकी एजेंसी की आर्थिक स्थिति को खराब होना बताया गया था। साथ ही यह भी कहा गया कि एजेंसी को बैंक ने आर्थिक मदद करने से पहले मना कर दिया था। बाद में इस परियोजना को पथ निर्माण विभाग की रिवाइवल नीति के तहत पूरा करने का फैसला लिया गया। फिलहाल इस पुल के बच् काम में 1187 करोड रुपए की जरूरत अभी भी है। ऐसे में इस पूरी परियोजना के निर्माण कार्य में 4988 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आंकी जा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024