ज्योतिरादित्य सिंधिया लौटा लाये ‘सिंधिया परिवार’ की विरासत, मिला सिविल एविएशन मंत्रालय

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया ह। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की 15 महीने बाद वापसी कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद ही सिंधिया को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा हो रही थी।

अब मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया को भी जगह मिली है। केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया उन्होंने कहा कि अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो जिम्मेदारी दी है मैं उनके दिल की गहराइयों से उनके प्रति कृतज्ञ हूं मैं कोशिश करूंगा कि मैं उनकी आशाओं पर खरा उतर पाऊं। आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में सिंधिया को सिविल एविएशन मंत्रालय दिया गया है।

पिता भी सिविल एविएशन मंत्री थे

पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया को सिविल एविएशन मंत्रालय मिला था। कई सालों बाद यह मंत्रालय वापस सिंधिया परिवार में लौट आई है। केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब आपने आवास पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारा लगाना शुरु हो गया।

इस दौरान भीड़ को नियंत्रण करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। उनके घर पर ज्यादा भीड़ बढ़ने के कारण फिर से घर में चले गए। मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारियां मिली है मैं उसे अपनी पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की उम्मीदों पर भी खरा उतरूंगा। एविएशन मंत्रालय देने के लिए उन्होंने पार्टी नेताओं का भी धन्यवाद किया है।

मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से सांसद

2019 के आम चुनाव में गुना सीट पर वह बीजेपी उम्मीदवार डॉ के पी यादव से हार गये। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक राज्य के गुना से कांग्रेस की टिकट पर चार बार सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उनका वाजिब हक-मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री पद-नहीं दिया गया। वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंबे समय तक सहयोगी रहे। इसके बाद सिंधिया मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से भाजपा की टिकट पर सांसद बने और अब भाजपा नीत केन्द्रीय सरकार में मंत्री बन गये हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment