इस टीवी सीरियल में नजर आ चुकीं है कथावाचक जया किशोरी, कभी डांसर बनने का था सपना

Jaya Kishori Life Story: देश की मशहूर कथा वाचक जया किशोरी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उन्हें एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक के तौर पर जाना जाता है। जया किशोरी आज 28 साल की हो गई है। उनके चेहरे की चमक उनके संस्कार, उनकी संस्कृति और उनकी सादगी का परिचय है। जया किशोरी के स्वभाव को देखते हुए अक्सर उनसे यह सवाल किया जाता है कि क्या आपका बचपन से सपना कथावाचक बनने का था? क्या आप बचपन से ही इसी तरह भक्ति में लीन रहती थी? क्या आपको बॉलीवुड फिल्में पसंद है? आप क्या चाहती हैं और क्या करना पसंद करती है? अगर आप भी जया किशोरी के बारे में इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

कौन है कथा वाचक जया किशोरी?

बता दे जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ के एक छोटे से साधारण परिवार में हुआ था। जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया शर्मा के अलावा एक बहन भी है, जिसका नाम चेतना शर्मा है। मौजूदा समय में जया किशोरी का परिवार कोलकाता में रहता है। जया भी अपने परिवार के साथ ही रहती है। जया जब छोटी थी, तब वह बॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हुआ करती थी। दूसरी लड़कियों की तरह उनके सपने भी कुछ कर दिखाने के थे। जया किशोरी बचपन से ही डांसर बनना चाहती थी, लेकिन बड़े होते के साथ-साथ जहां उनकी इच्छा अधूरी रह गई। तो वहीं उन्होंने दूसरा सफर चुन लिया।

बचपन से ही आध्यात्म से था खास लगाव

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। बता दे जया जब 9 साल की थी तब लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत और रामाष्टकम आदि स्रोत याद कर लिए थे और वह उन्हें गुनगुनाया करती थी। बता दे जया किशोरी जब 12वीं क्लास में थी, तब उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता कंठस्थ कर ली थी। बचपन से ही उनकी रूचि भगवान की भक्ति में थी। वही भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनकी आस्था आज जगजाहिर है।

भक्ति और पुराणों के साथ उनकी भगवान में असीम आस्था ही उन्हें ईश्वर के करीब ले आई और भगवान के प्रति उनका प्रेम देखते हुए उनके गुरु ने उनको किशोरी की उपाधि दी। गुरु से उपाधि मिलने के बाद ही जया शर्मा का नाम जया किशोरी पड़ गया और लोग आज उन्हें इसी नाम से जानते हैं।

इस सीरियल में नजर आ चुकी है कथावाचक जया किशोरी

आज अपने प्रवचनों से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देने वाली जया किशोरी पॉपुलर शो बूगी-बूगी में क्लासिकल डांसर के तौर पर परफॉर्म कर चुकी है। बता दे जब उन्होंने उस दौरान क्लासिकल एक्ट किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बचपन में जया किशोरी वेस्टर्न डांसर बनना चाहती थी लेकिन उनके रिश्तेदारों को यह सब कुछ नहीं पसंद था, जिसके चलते उन्होंने क्लासिकल डांसर बनने का सोचा और डांसिंग सीखी।

हालांकि एक उम्र के बाद उनकी डांसिंग की डोर टूट गई और यहीं से उनका बॉलीवुड में जाने का सपना भी खत्म हो गया। बता दे जया किशोरी के फेवरेट एक्टर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन है।

Kavita Tiwari