बिहार के बसों में सफर करना अब आम आदमी के लिए पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के बाद परिवहन विभाग ने बसों के किराये में 67% तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले छह अक्तूबर, 2018 को बसों का किराया बढ़ाया गया था। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी करके जानकारी दी गई।
नया किराया होगा जारी
संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा 15 दिनों में बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के आधार पाए सफर के हिसाब से नया किराया जारी किया जाएगा। नयी दरें जो लागू की गई है उसके मुताबिक, सामान्य बसों का किराया अब अधिकतम डेढ़ रुपये प्रति किमी होगा, जो कि पहले 90 पैसे प्रति किमी था। एसी बसों का अधिकतम किराया 2.50 रुपये प्रति किमी हो गया है, जो पहले तक दो रुपये प्रति किमी था।
सामान्य नागरिकों से मांगा गया था सुझाव
गौरतलब है कि पिछले ही महीने परिवहन विभाग ने बसों के किराये में वृद्धि के प्रारूप जारी किया था और आम लोगों से उस पर सुझाव और आपत्ति मांगी गई थी। प्रारूप जारी करने के एक महीने हो जाने के बाद भी विभाग को न तो कोई सुझाव मिला और ना ही कोई आपत्ति। इसके बाद विभाग द्वारा बसों का नया किराया निर्धारित कर दिया गया है।
इस तरह की जाएगी किराये की गणना :
बसों के प्रस्थान करने से लेकर यात्रा की समाप्ति वाले स्थलों का किराया राज्य व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा तय किया जायेगा। लंबी दूरी के लिए परिचालित की जा रहे बसों में भाड़े की गणना पहले 100 किमी तक उस श्रेणी के बेसिक भाड़े के आधार पर होगी। 101 से 250 किमी की दूरी तक में निर्धारित किराये में 20% की कटौती, तो 251 किमी से अधिक होने पर बेसिक भाड़े में 30% की कटौती की जायेगी।
बसों में होगी शिकायत पंजी
जिला प्रशासन से बसों का किराया सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। मालूम हो कि परिवहन विभाग ने कहा है कि निर्धारित भाड़े की दर अधिकतम है और इससे ज्यादा भाड़ा किसी भी सूरत मे वसूल नहीं किया जाए। भाड़े का निर्धारण बैठने की क्षमता के आधार पर किया गया है। निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बैठाये जाने पर उसे ओवरलोडिंग माना जायेगा। बसों में एक शिकायत पंजी भी लगाई जाएगी।
सिटी बसों का किराया बढ़ कर- 1.60 प्रति किमी
बता दें कि सिटी सर्विस बढ़ में पहले चार किमी का किराया 1.60 रुपये प्रति किमी हो गया है, जो पहले 1.24 रुपये प्रति किमी था। चार किमी से अधिक की दूरी पर प्रत्येक दो किमी के लिए यात्रियों से 1.50 रुपये अतिरिक्त वसूले जाएंगे, जो कि पहले 1.09 रुपये प्रति किमी था।
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष का बयान
बढ़ती हुई महँगाई के मद्देनजर सरकार ने बसों का जो नया किराया तय किया है, वह स्वागतयोग्य है। लेकिन हमारी रेलवे से प्रतिस्पर्धा है। इस कारण हम बस संचालक नयी दर के अनुसार यात्रियों से पैसा वसूलने की स्थिति में नहीं हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024