बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे बख्शने के मूड में नहीं है। बिना टिकट यात्रा (Without Ticket Passenger) करने वाले पैसेंजर्स के विरुद्ध रेलवे ने मुहिम तेज कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही रेलवे ने जनरल टिकट (Railway Journal Ticket) पर यात्रा की मंजूरी दी है, इसके बाद से ही बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे यात्रियों पर नकेल कसने के लिए दानापुर मंडल (Danpur Mandal) एक्शन मोड में है। बेटिकट सफर करने वाले यात्रियों को रोकने हेतु दानापुर मंडल निरंतर अभियान चला रहा है।
दानापुर रेल डिवीजन के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर विशेष टिकट जांच अभियान चला। इस अभियान में बिना टिकट के यात्रा करने वाले 1039 यात्रियों को दबोचा गया। दानापुर डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने संबंध में जानकारी दीजिए रेलवे मुझसे के साथ पटना (Patna) का सफर चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बेटिकट यात्रियों से किराए एवं जुर्माना के रूप में 6 लाख 6 हजार 850 रुपए की वसूली की गई।
रेलवे के दूसरे डिविजनों में भी बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध अभियान तेज हो चुका है। हाल ही में सिवान जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अलग-अलग दिनों में रेलवे द्वारा अलग स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है और बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसी जा रही है।
उधर, रेलवे यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे ने जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस को दोनों दिशा में सप्ताह के हरेक दिन चलाने का फैसला लिया है। इस रूट से आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ट्रेन का परिचालन पहले सप्ताह में एक ही दिन में किया जा रहा था।