बिहार: रेलवे में बनाई एक और रेल सुरंग, 100KM/घंटे की रफ्तार से चलेगी राजधानी-तेजस एक्सप्रेस

बिहार (Bihar) में कई ढांचागत बदलाव हो रहे हैं जिसके चलते बिहार लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। बिहार के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के रतनपुर (Jamalpur Rail Tunnel in Bihar) हॉल्ट के पास बन रही रेलवे सुरंग (New Tunnel In Bihar) का काम लंबे इंतजार के बाद पूरा हो गया है। गौरतलब है कि 45 करोड़ की लागत से बनी इस सुरंग का फाइनल निरीक्षण करने के लिए मालदा डिवीजन के सीआरएस एएम चौधरी और डीआरएम यतिंद्र नाथ अपनी स्पेशल ट्रेन से सुरंग में गए थे। इस दौरान उन्होंने बारीकी से पूरी सुरंग रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और अन्य सभी पहलुओं पर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट बनाई।

Jamalpur Rail Tunnel in Bihar

 

बिहार को नई सुरंग की सौगात

मालदा डिवीजन के डीआरएम यतींद्र नाथ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2019 से इस सुरंग का काम चल रहा था, जो फाइनली लंबे इंतजार के बाद पूरा हो चुका है। 341 मीटर लंबी सुरंग स्पीड ट्रायल हो चुका है। सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत यानी फरवरी के पहले सप्ताह से ही इस सुरंग में रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इस सुरंग को लेकर एक खास बात बता दें कि 1861 ई. में अंग्रेजों द्वारा निर्माण कराए गए बरियाकोल सुरंग के बाद दोहरीकरण करने के लिए साल 2019 में इस रेलवे सुरंग को बनाने के लिए रेलवे की ओर से सहमति दी गई थी। इसके साथ ही इस सुरंग को 3 साल के अंदर बनाने का कार्य पूरा किया गया। मालदा डिवीजन के डीएम यतींद्र नाथ ने अपनी साझा जानकारी ने बताया कि 45 करोड़ की लागत से इस सुरंग का निर्माण किया गया है।

मालदा डिवीजन के लोगों को राजधानी सहित कई ट्रेनों को लेकर लंबे समय से मांग रही थी। इस दिशा में रेलवे लगातार काम कर रहा था। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस सुरंग के चालू होने के बाद क्षेत्र के लोगों को राजधानी ट्रेन और शताब्दी एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है।

Jamalpur Rail Tunnel in Bihar

 

बता दे इस सुरंग को बनाने से मालदा डिवीजन के इस रेलखंड का भी दोहरीकरण हो गया है, जिसके बाद अब कई दूसरी ट्रेनों की सौगात इस रेलखंड को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे क्षेत्र का तेज विकास होना संभव है और साथ ही लोगों को भी इससे बड़े स्तर पर आवागमन में मदद मिलेगी। बता दे अब तक राजधानी और शताब्दी ट्रेन से महरूम क्षेत्र को अब इन ट्रेनों के मिलने की संभावना जताई जा रही है। नई दिल्ली-पटना के बीच तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलाए जाने के बाद भारतीय रेलवे बिहार के रास्ते एक और तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है।

Kavita Tiwari