भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने का ऐलान करते हुए रेलवे ने बड़ी अधिसूचना जारी की। इस दौरान रेलवे ने छात्रों (RRB-NTPC Result) के मांगों को मानते हुए एक नई अधिसूचना (RRB-NTPC New Update) दी, जिसमें दिए गए नए फैसले के मुताबिक आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) का संशोधित रिजल्ट (RRB-NTPC New Result) अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
रेलवे ने जारी की अधिसूचना
बता दे इस जारी अधिसूचना में आरआरबी ने घोषणा की है कि एनटीपीसी स्टेज 2 परीक्षा का 20 गुना ज्यादा रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसमें सभी अभ्यार्थी अलग-अलग होंगे। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से अधिसूचना रेल मंत्रालय की उच्च स्तरीय 5 सदस्य कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। इस फैसले के तहत रेलवे एनटीपीसी के दूसरे चरण की परीक्षा मई में करा सकता है। साथ ही ग्रुप डी अभ्यार्थियों की मांगों को भी स्वीकृति देते हुए ग्रुप डी की परीक्षा एक ही चरण में जुलाई में कराने का फैसला किया गया है।
मालूम हो कि पिछले साल रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा के नतीजे को लेकर बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान छात्रों ने तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था। वहीं इस मामले में कई पार्टियों के नेताओं के नाम भी सामने आए थे।
बता दें रेलवे द्वारा छात्रों की मांगों को मान लेने की सूचना सांसद सुशील मोदी ने की। इस दौरान उन्होंने इस अधिसूचना को होली पर छात्रों के लिए एक तोहफा बताया। सुशील मोदी ने रेलवे परीक्षार्थियों की सभी प्रमुख मांगें स्वीकार करने के निर्णय के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब एनटीपीसी में एक छात्र एक रिजल्ट की नीति लागू होगी। साथ ही ग्रुप डी में दो के बजाय एक परीक्षा ली जाएगी, जिसके लिए रेलवे एनटीपीसी के लिए 3.5 लाख और रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024