RRB-NTPC अभ्यर्थियों की ‘एक छात्र-एक परिणाम’ मांगें रेलवे ने मानीं, जानें कब आयेगा नया रिजल्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने का ऐलान करते हुए रेलवे ने बड़ी अधिसूचना जारी की। इस दौरान रेलवे ने छात्रों (RRB-NTPC Result) के मांगों को मानते हुए एक नई अधिसूचना (RRB-NTPC New Update) दी, जिसमें दिए गए नए फैसले के मुताबिक आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) का संशोधित रिजल्ट (RRB-NTPC New Result) अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

RRB-NTPC

रेलवे ने जारी की अधिसूचना

बता दे इस जारी अधिसूचना में आरआरबी ने घोषणा की है कि एनटीपीसी स्टेज 2 परीक्षा का 20 गुना ज्यादा रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसमें सभी अभ्यार्थी अलग-अलग होंगे। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से अधिसूचना रेल मंत्रालय की उच्च स्तरीय 5 सदस्य कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। इस फैसले के तहत रेलवे एनटीपीसी के दूसरे चरण की परीक्षा मई में करा सकता है। साथ ही ग्रुप डी अभ्यार्थियों की मांगों को भी स्वीकृति देते हुए ग्रुप डी की परीक्षा एक ही चरण में जुलाई में कराने का फैसला किया गया है।

RRB-NTPC

मालूम हो कि पिछले साल रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा के नतीजे को लेकर बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान छात्रों ने तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था। वहीं इस मामले में कई पार्टियों के नेताओं के नाम भी सामने आए थे।

Sushil Modi On RRB-NTPC

बता दें रेलवे द्वारा छात्रों की मांगों को मान लेने की सूचना सांसद सुशील मोदी ने की। इस दौरान उन्होंने इस अधिसूचना को होली पर छात्रों के लिए एक तोहफा बताया। सुशील मोदी ने रेलवे परीक्षार्थियों की सभी प्रमुख मांगें स्वीकार करने के निर्णय के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब एनटीपीसी में एक छात्र एक रिजल्ट की नीति लागू होगी। साथ ही ग्रुप डी में दो के बजाय एक परीक्षा ली जाएगी, जिसके लिए रेलवे एनटीपीसी के लिए 3.5 लाख और रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।