आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बिहार के लोगों को विदेश की सैर कराने के लिए एक नया ऑफर (IRCTC Flight Ticket Booking Plan) प्लान शुरू किया है। इस कड़ी में बिहार वासियों को सिंगापुर और मलेशिया जैसे दूसरे देशों में घूमने ( का मौका मिलेगा। इन देशों में घूमने के लिए लोगों को अक्टूबर में राजधानी पटना से फ्लाइट बुक करानी होगी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने इन लोगों के लिए अन्य सुविधाएं भी शुरू करने का फैसला किया है।
बिहारवासियों के लिए सस्ता हुआ विदेश का सफर
गौरतलब है कि सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बाद देश के तमाम हिस्सों में कोरोना मामलो में कमी आई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी कम हो गया है। ऐसे में तमाम देशों के बीच विदेश यात्रा शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में आईआरसीटीसी ने भी विदेश यात्राओं की सुविधा को शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आईआरसीटीसी बिहार के लोगों को कम खर्च पर विदेश की यात्रा करने का ऑफर दे रहा है।
बिहार से कब शुरु होगी सस्ती विदेश यात्रा
आईआरसीटीसी के इस ऑफर के जरिए बिहार के लोगों को सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में घूमने का मौका मिल रहा है। इस कड़ी में अक्टूबर महीने में आईआरसीटीसी की फ्लाइट बिहार की राजधानी पटना से उड़ान भरेंगी। वहीं बिहार से थाईलैंड की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की फ्लाइट नवंबर में शुरू की जाएंगी और सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा अगले महीने यानी 13 अक्टूबर से शुरू होंगी। आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम खान ने समस्तीपुर में रविवार को इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह यात्रा 13 अक्टूबर से शुरू की जा रही है।
विदेश यात्रा के दौरान मिलेगी ये खास सुविधाएं
इस दौरान यात्रा की बुकिंग कराने वाले यात्रियों को हवाई जहाज के टिकट के साथ-साथ नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर भी मिलेगा। इतना ही नहीं उनके रहने के लिए उन्हें होटल भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर इन सब के लिए यात्री को 1,07,000 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही थाईलैंड जाने वाले यात्रियों के लिए ये यात्रा 11 नवंबर से शुरू हो रही है। यात्रा 6 दिन और 5 रातों की होगी। इस यात्रा की एवज में यात्रियों को 48,351 रुपए का भुगतान करना होगा। इस राशि को आपके रहने के लिए होटल सामने के रहने के लिए बस और भोजन की व्यवस्था भी दी जाएगी।
आईआरसीटीसी द्वारा विदेश घूमने की जा रही इस खास यात्रा के दौरान आपके साथ-साथ डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी की टीम भी रहेगी। बता दे यह पहली बार है जब बिहार से विदेश यात्रा के लिए कंपनी द्वारा इस तरह का ऑफर शुरू किया गया है। कंपनी ने इस यात्रा के लिए नो प्रॉफिट नो लॉस का फार्मूला भी बनाया है, जिसमें इस बात का विशेष तौर से ध्यान रखा गया है कि यात्री कम से कम खर्च में विदेश की यात्रा कर सकें।
कितना लगेगा विदेश यात्रा का किराया
ऐसे में अगर आप थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो सिंगल यात्री के लिए यह खर्च कुल मिलाकर 56,753 रुपए का आएगा। वही अगर दो लोग एक साथ यात्रा पर जाते हैं तो यह खर्च 49,067 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप दो बच्चों के साथ विदेश की यात्रा पर जाते हैं, तो आपको 47,282 रुपए प्रति व्यक्ति बेड के साथ देना होगा और अगर आप बिना बेड के यह यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 42,750 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024