रेल से सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, बढ़ती महंगाई में अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी आपको एक बड़ा झटका देने वाली है। दरअसल आने वाले दिनों में लगातार रेलवे स्टेशनों और उसके नियमों (Indian RailwayNew Rule) में हो रहे बदलाव के मद्देनजर अब से ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को 10 से 50 रूपये का अतिरिक्त किराया (Ticket For Passengers) देना पड़ेगा। ऐसे में अब रेल से यात्रा करना आपकी जेब के लिए और भी महंगा साबित हो सकता है। रेलवे के मुताबिक ही ये राशी अलग-अलग क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग रखी जाएगी। खास बात यह है कि उपनगरीय और सीजन टिकट बुक कराने वालों को इस नए नियम से राहत मिल सकती है।
महंगा होगा ट्रेन का सफर
खबरों की मानें तो भारतीय रेलवे यात्रियों (Indian Railway New Rule For Passengers) से अब एक्स्ट्रा चार्ज रेलवे स्टेशन पर सुविधा और विकास के नाम पर वसूलने वाली है। यह ध्यान रखें कि भारतीय रेलवे यह नियम उन स्टेशनों पर जरूर लागू करेगी, जहां पुनर्विकास का काम किया गया है या होने वाला है। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि- बुकिंग के दौरान ट्रेन टिकट के शुल्क जोड़े जाने की संभावना भी है। साथ ही पुनर्विकास स्टेशनों के चालू होने के बाद से यह शुल्क लगाया जाएगा। ये चार्ज तीन कैटेगरी में होगा, जिसे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों को अलग-अलग चार्ज के साथ विभाजित किया गया है।
अलग श्रेणी पर अलग चार्ज
भारतीय रेलवे द्वारा यह बढ़ोतरी अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग चार्ज के तौर पर लगाई गई है, जिसके तहत सभी एसी क्लास के लिए ₹50, स्लीपर क्लास के लिए ₹25 और अनारक्षित क्लास के लिए ₹10 तक की फीस टिकट के साथ ये चार्ज लगाया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि- उपनगरीय ट्रेन यात्रा के लिए स्टेशन विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि- इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट भी ₹10 महंगी हो सकती है। स्टेशन विकास शुल्क यात्रियों से ही वसूल किया जाएगा
प्लेटफॉर्म टिकट भी होगी महंगी
रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है और रेल मंत्रालय द्वारा इसका चार्ज भी तय कर दिया गया है। ऐसे में अगर योजना लागू होती है तो प्लेटफार्म टिकट भी ₹10 महंगा हो सकता है। इस पर जीएसटी भी देना पड़ेगा। एसटीएफ ऐसे सभी स्टेशनों पर एक समान होगा, जहां विकास कार्य चल रहा है।
भारतीय रेलवे द्वारा इस संबंध में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि- एसडीएफ लगाने से रेलवे के लिए एक निरंतर राजस्व प्रवाह सुनिश्चित किया जा सकता है। ऐसे में साफ है कि जहां इस फैसले से रेलवे को बड़े स्तर पर मुनाफा होगा, तो वहीं आपके लिए रेलवे का सफर अब आपका बजट बिगाड़ सकता है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022