भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक से दूसरी जगह सफर करते हैं। रेलवे में सफर करने वाले इन्हीं यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है, जिसके जरिए अब आप अपनी यात्रा के दौरान लोअर बर्थ (Lower Berth) चाहते हैं, तो बड़े आराम से बुक करा सकते हैं। दरअसल इंडियन रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ के लिए प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन कई बार टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के समय सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए आग्रह करने के बावजूद भी उन्हें लोअर बर्थ नहीं मिलती। ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी का हल निकालते हुए आईआरसीटीसी ने बताया कि कैसे आप अपने लोअर बर्थ कंफर्म कर सकते हैं।
किस आधार पर मिलेगी लोअर बर्थ
गौरतलब है कि ट्विटर पर एक यात्री ने भारतीय रेलवे से इस मामले से जुड़ा एक सवाल पूछा कि- सीट आवंटन चलाने का तर्क क्या है? मैंने तीन सीनियर सिटीजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस के साथ टिकट बुक की थी। तब 102 बर्थ मुहैया थी, बावजूद इसके उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और साइड बर्थ दी गई। आपको अपनी इस प्रक्रिया को सुधारना चाहिए।
IRCTC ने दिया ये जवाब
इसके जवाब में आईआरसीटीसी ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा- महोदय लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक, 45 वर्ष और उससे अधिक की महिला आयु के लिए निर्धारित की गई है। जब वह अकेले या 2 यात्री सफर करते हैं। अगर दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक है, तो दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं है, तो सिस्टम इस पर विचार नहीं करेगा।