अजब-गजब है इन स्टेशन के नाम, कहीं है साली स्टेशन, तो कहीं है भैंसा स्टेशन, देखें लिस्ट

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 25 Mar 2023, 10:15 am

Ajab Gajab Railway Station Name In India: दुनिया भर में आपने कई अजीबोगरीब चीजें देखी होंगी, जिन्हें एक नजर में देखने के बाद आप भौचक्का रह गए होंगे। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के भी कई ऐसे स्टेशन है, जिनके नाम बड़े उट-पटांग है। बोर्ड पर उनका नाम पढ़ते ही या तो हंसी आ जाती है या फिर उनके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। इस लिस्ट में साली स्टेशन से लेकर बीवी नगर, बाप स्टेशन, बिल्ली जंक्शनल सुअर स्टेशन तक का नाम शामिल है। ऐसे में आइए हम आपको भारतीय रेलवे के कुछ ऐसे ही दिलचस्प स्टेशंस के बारे में बताते हैं, जिनका नाम सुनकर आपको हंसी जरूर आएगी।

बीवी नगर

भारतीय रेलवे के अजीबोगरीब नामों में एक नाम बीवी नगर रेलवे स्टेशन का है। यह रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भवानीगढ़ जिले में स्थित है। इसका नाम पढ़ते ही लोग सबसे पहले अपनी बीवी को याद करने लगते हैं और उनके चेहरे पर अपने आप हंसी आ जाती है।

बाप रेलवे स्टेशन

बीवी के अलावा एक बाप रेलवे स्टेशन भी है, जो राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के उत्तरी पश्चिमी रेलवे जोन में आता है। इसका नाम यहां से गुजरने वाले हर शख्स के चेहरे पर हंसी ले आता है।

साली स्टेशन

बीवी की बात हो तो आप साली को कैसे भूल सकते हैं। जी हां भारतीय रेलवे ने सिर्फ बीवी और बाप के नाम का ही नहीं, बल्कि साली के नाम का स्टेशन भी बनाया है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान की राजधानी जोधपुर डिवीजन के अंतर्गत आता है। इसका नाम साली रेलवे स्टेशन है।

नाना रेलवे स्टेशन

बेटी, बीवी, साली के अलावा एक रेलवे स्टेशन नाना के नाम का भी है। यह राजस्थान के सिरोही पिंडवाड़ा में है। इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन कई ट्रेनें गुजरती है। बता दे यह रेलवे स्टेशन उदयपुर के सबसे करीबी माना जाता है।

बिल्ली जंक्शन

रिश्तों के अलावा रेलवे ने जानवरों को भी नहीं छोड़ा है। भारतीय रेलवे में बिल्ली के नाम से एक जंक्शन है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में धनबाद डिवीजन के अंतर्गत आता है।

बता दे बिल्ली स्टेशन के अलावा एक और जानवर है, जिसके नाम पर रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन का नाम सूअर रेलवे स्टेशन है। यह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में है।

kala bakra station

काला बकरा स्टेशन

बिल्ली, सूअर के अलावा बकरे के नाम का भी एक रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन जालंधर के गांव में है। इसका नाम काला बकरा है। बता दे इस गांव के भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह काफी प्रसिद्ध है। खास बात यह है कि यह भारतीय इतिहास के वह सैनिक हैं जिन्हें अंग्रेजों की ओर से सम्मानित किया गया था।

भैंसा स्टेशन

तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन का नाम भैंसा रेलवे स्टेशन है। इसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरों पर हंसी आ जाती है।

दीवाना रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत में स्थित है। इसका नाम पढ़ते ही अक्सर लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है। रेलवे स्टेशन का नाम दीवाना रेलवे स्टेशन है। यह काफी चर्चाओं में रह चुका है।

दारु रेलवे स्टेशन

सबकी बात हो गई अब दारु पीने वालों को कैसे छोड़ दें, एक स्टेशन इनके नाम का भी है। हालांकि इस स्टेशन का दारू या शराब से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फिर भी इसका नाम दारू रेलवे स्टेशन है। यह झारखंड के हजारीबाग में स्थित है।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।