दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे (World Biggest Highway) कभी सोचा है आपने कि- कौन सा हो सकता है… अगर नहीं तो बता दें कि पैन-अमेरिकन हाईवे (PAN-American Highway) दुनिया का सबसे लंबा हाईवे (World Biggest Highway) है। यह कई भौगोलिक क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इतना ही नहीं यह हाईवे इतना लंबा है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) में भी दर्ज किया जा चुका है। इस हाईवे से गुजरते हुए आपको कई अलग-अलग वातावरण नेचर और हालातों से गुजरना पड़ता है। दरअसल इस हाइवे से जब आप गुजरते हैं, तो आपको घने जंगलों, बर्फीले क्षेत्रों, रेगिस्तान से लेकर शुष्क मौसम तक नेचर के कई अलग-अलग पड़ाव देखने को मिलते हैं। यह हाईवे अमेरिका महाद्वीप पर बना हुआ है।
दुनिया का सबसे लंबा हाइवे कौन सा है?
पैन अमेरिकन हाईवे उत्तरी और दक्षिण अमेरिका के दोनों छोरों को छूता है। इस हाईवे की तस्वीरें देखने के बाद या फिर इससे गुजरने के बाद यह सवाल कई लोगों के जहन में आता है कि- आखिर यह हाईवे इतना लंबा क्यों है…? इसके पीछे की वजह क्या है…? अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि- पैन अमेरिका हाईवे इतना लंबा क्यों बनाया गया है? क्या इसके पीछे कोई कारण है? तो आइए आपके इन सवालों के जवाब हम आपको देते हैं।
पैन-अमेरिका हाईवे का सफर कितने दिनों में तय होता है
एक दौर में ज्यादातर मध्य अमेरिका देशों के बीच सड़के नहीं हुआ करती थी और ऐसे हालातों में व्यापार करना बेहद कठिन था। इस वजह से इस हाइवे को बनाया गया था। इसका तीसरा चरण अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस हाइवे पर यात्रा करने के दौरान यात्री को जंगलों, पहाड़ों, रेगिस्तानों और बर्फीले क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता है। 30000 किलोमीटर लंबे इस हाईवे की दूरी तय करने में कई महीने का समय लगता है।
कैसा होता है पैन-अमेरिकन हाईवे का सफर
पैन अमेरिकन हाईवे पर सफर करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। दरअसल इसके पीछे का कारण इस पूरे हाईवे पर मिलने वाली अलग-अलग परिस्थितियों को बताया जाता है। इस हाईवे से गुजरते हुए आपको प्रकृति के कई अलग-अलग पड़ाव भी देखने को मिलते हैं। कहीं आप जंगलों से गुजरते हैं, तो कहीं पहाड़ों पर पहुंच जाते हैं। कहीं आपको रेगिस्तान मिलते हैं ,तो कहीं बर्फीले ग्लेशियर आपके हाथों और शरीर को जमा देते हैं। ऐसे में बदलती परिस्थितियों के साथ इस हाईवे पर सफर करना आसान नहीं होता है।
इन 14 देशों में है यह हाईवे
पैन-अमेरिकन हाईवे को बनाने की परियोजना सबसे पहले साल 1889 में पैन-अमेरिकन सम्मेलन के दौरान की गई थी। उस समय इसे रेल मार्ग के रूप में प्रस्तावित किया गया था। इसके बाद काफी लंबे समय तक इस पर चर्चा चलती रही और महामंदी के बाद के सालों में इन 14 देशों ने इस हाइवे को बनाने के फैसले को मंजूरी दे दी, जिसके बाद 29 जुलाई 1937 को अर्जेंटीना , बोलीविया , चिली , कोलंबिया , कोस्टा रिका , अल सल्वाडोर , ग्वाटेमाला , होंडुरास , मैक्सिको , निकारागुआ , पनामा , पेरू , कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका ने मिलकर इस हाइवे को बनाने की मंजूरी देते हुए इसके प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024