Khatiya Car Video Viral: अब तक आपने गाड़ी के इन्वेंशन के कई अलग-अलग रूप देखे होंगे, लेकिन जिस रूप की बात हम कर रहे हैं उसे लेकर तो भारतवासी ऐसे मुरीद हो गए हैं कि उन्होंने यह तक कह दिया है कि यह टेक्निक, यह राज इस देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। अब आप भी सोच रहे होंगे कि यह कौन सी कार है, तो ऐसे में बता दे कि इस कार का नाम खटिया गाड़ी है, जिसे एक भारतीय ने इन्वेंट किया है। इस घटिया गाड़ी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि यह गाड़ी पेट्रोल पर चलती है।
आ गई खटिया गाड़ी, आपने देखा वीडियो?
सोशल मीडिया पर खटिया गाड़ी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यह दावा है कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस गाड़ी को बनाने वाले वैज्ञानिक साहब को पुरस्कार तक देने की बात कही है। देसी जुगाड़ से बनी यह खटिया गाड़ी, चारपाई में पहिए और मोटर लगाकर तैयार की गई है, जिसके वीडियो ने न सिर्फ लोगों का दिल लूट लिया है बल्कि कमेंट सेक्शन में तो भरमार लग गई है।
Innovative Juggad | Homemade Khatiya converted into a 3 wheeler vehicle. pic.twitter.com/COZg67GZjY
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) June 9, 2023
खटिया से बना डाली अपनी कार
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Mumbaikhabar9 नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है। यह पोस्ट 9 जून को हुआ है, जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इनोवेटिव जुगाड़… घर की बनी हुई खटिया को 3 व्हीकल में तब्दील कर दिया है। लगभग 3 मिनट के क्लिप में आप देखेंगे कि दो नौजवान खटिया वाहन पर बैठकर पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे हैं। जैसे ही पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों की नजर वाहन पर पड़ी है, तो हर किसी ने अपने फोन का कैमरा ऑन कर लिया है और वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान एक शख्स उस खटिया पर बैठकर उसे चलाता हुआ भी नजर आ रहा है।
50 से 60 का एवरेज देती है खटिया कार
इसके साथ ही बता दें कि यह खटिया कार सिर्फ देखने में ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि इसमें आपको कार की दूसरी क्वालिटी भी मिल रही है। इस कार में साइकिल के पहिए लगे हैं और कार के स्टेरिंग से कार को हैंडल किया जा रहा है। चारपाई के चारों पैरों के पास पहिए लगे हैं और एक तरफ हैंडल और रेस आदि को सेट करने का सेटअप भी किया गया है। वही इसके दूसरी तरफ एक मोटर लगी हुई है। वही इस कार को बनाने वाले इसके अतरंगी वैज्ञानिक का कहना है कि यह 50 से 60 का एवरेज देने में सक्षम है। साथ ही इस पर 4 से 5 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। आप चाहे तो इस खटिया कार पर लेट कर भी सफर कर सकते हैं।
हालांकि इस खटिया कार पर सफर करने वाले इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इस तरह के इन्वेंशन लोग अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कर तो लेते हैं, लेकिन यह सीधे तौर पर सड़क हादसों को दिया जाने वाला खुला न्यौता है। ऐसे में इस तरह की इन्वेंशन को करने के बाद उन्हें सड़क पर दौड़ाने से पहले हर किसी को 4 बार सोचना चाहिए। वर्ना नजर हटी और दुर्घटना घटी इसके अगले शिकार इसी तरह के वैज्ञानिक हो जाते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024