बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 5 लाख करोड़, जाने आप के जिले को क्या मिल रही सौगात

बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण राज्य के बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Development in Bihar) की कहानी बयां कर रहे हैं, जिसके साथ राज्य के विकास का पथ धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। वहीं अब राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर (New Infrastructure in Bihar) पर 2024 से पहले पांच लाख करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Roads Transport and Highways) की ओर से किया गया है। दरअसल मौजूदा समय में सड़क निर्माण पर करीब 2 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 27 करोड़ रुपए की लागत से 18 ब्रिज का निर्माण कार्य भी जारी है।

Nitin Gadkari on Infrastructure Development in Bihar

बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 5 लाख करोड़ रुपये

वहीं अब इससे जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari on Infrastructure Development in Bihar) ने बताया कि बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2024 से पहले 5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि गति शक्ति योजना के मद्देनजर बिहार में कई जगहों पर बंदरगाह भी बनाए जाने हैं। इस कड़ी में पटना से दिल्ली व कोलकाता के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना तैयार की जा रही है। साथ ही बिहार को 4 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाई-वे की सौगात भी जल्द मिल जाएगी।

Nitin Gadkari on Infrastructure Development in Bihar

इसके अलावा बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-बायपास से बिहार सिलीगुड़ी तक 30 हजार करोड रुपए की लागत से 520 किलोमीटर तक बनेगा। बता दे यह एक्सप्रेस वे यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। वहीं अब वाराणसी से बिहार कोलकाता तक 686 किलोमीटर का दूसरा एक्सप्रेस-वे भी बनाया जाएगा, जो यूपी के चंदौली से शुरू होगा और बिहार झारखंड से होते हुए कोलकाता की ओर जाएगा।

Nitin Gadkari on Infrastructure Development in Bihar

इसके अलावा राज्य में तीसरा एक्सप्रेसवे रक्सौल हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में तैयार किया जा रहा है। नेपाल से रक्सौल और पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक 20 हजार की लागत से 680 किलोमीटर सड़क बनेगी। ये सड़क पटना-आरा-सासाराम का एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का समापन होगा वहीं से पटना के लिए आगे की और बढ़ेगी। इसका कुल 110 किलोमीटर का हिस्सा एक्सप्रेस-वे का होगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार इंफ्रास्ट्रचर के मद्देनजर ही राम जानकी मार्ग का विकास भी किया जाएगा।

Kavita Tiwari