करोड़पति Indigo MD की सादगी ने जीता दिल, हवाई यात्रा के दौरान चाय में Parle-G डुबोकर खाते आये नजर

दुनिया भर के अरबोपति और करोड़पति को लेकर लोगों की सोच यही होती है कि वह एक अलग ही लगजीरियस लाइफस्टाइल जीते होंगे। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर भी कई बार उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल की चर्चा सुर्खियां बटोरती नजर आती है। हाल ही में देश के करोड़पति कारोबारी और जानी-मानी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) के प्रबंधक निदेशक राहुल भाटिया (Indigo MD Rahul Bhatia) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में इंडिगो कंपनी के एमडी राहुल भाटिया (Indiago MD Photos Viral) कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे उन्होंने लाखों करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया है।

Rahul Bhatia Eat Parle-G During Traveling

चाय में Parle-G डुबोकर खाते दिखे राहुल भाटिया

राहुल भाटिया की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वह एक आम नागरिक की तरह चाय में Parle-G बिस्कुट डूबा कर खाते नजर आ रहे हैं। राहुल भाटिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनकी सादगी के चर्चे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। यह वायरल तस्वीर देख हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता नजर आ रहा है।

राहुल भाटिया की सादगी ने जीता देशवासियो का दिल

इंडिगो एयरलाइन के एमडी राहुल भाटिया की यह तस्वीर हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने भी उनकी सादगी की जमकर तारीफ की थी। इस ट्वीटर यूजर ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया यह कुछ ही मिनटों में तेजी से वायरल होने लगी।

Rahul Bhatia Eat Parle-G During Traveling Twitt

वाईपी राजेश नाम के इस टि्वटर हैंडल ने राहुल भाटिया की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- इंडिगो की बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के दौरान मेरे सहयात्री अरबपति राहुल भाटिया जो इंडिगो एयरलाइन के प्रमोटर और एमडी है, चाय में पारले-जी बिस्कुट डुबोकर खा रहे थे। इससे यह साफ दिखता है कि 57% शेयर मार्केट के एक सफल एयरलाइन कंपनी चलाने वाले के लिए आपको रिचर्ड, ब्रेंनसन या विजय माल्या होने की जरूरत नहीं है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।