Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को सबसे बड़ी नेटवर्किंग कनेक्टिविटी माना जाता है। हर दिन रेलवे के जरिए लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में कई बार की यात्रा करने के दौरान यात्री को कंफर्म टिकट (Railway Confirm Ticket) नहीं मिल पाती या फिर उनको इसके लिए कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। ऐसे में रेलवे की ओर से उन पर कई बार भारी पेनल्टी लग जाती है। ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके जरिए आप ट्रेन में बिना टिकट के लिए यात्रा कर सकते हैं।
अब ट्रेन में ऑनलाइन करे टिकट का भुगतान
अचानक से यात्रा के दौरान कई बार अपने गंतव्य स्थान के लिए टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्हें कई बार भारी पेनल्टी भी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब आपको इस पेनल्टी की पेमेंट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कार्ड के जरिए भी उसकी पेमेंट कर सकते हैं। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को निर्बाध गति से चलने वाली 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिसके जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं।
प्लेटफार्म टिकट से करें ट्रेन में सफर!
रेलवे की ओर से उठाए गए इस नए कदम में आप ट्रेन में किराया या फिर जुर्माने का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। यानी अब अगर आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं है, तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से पेमेंट करके भी टिकट बनवा सकते हैं। इस नए नियम के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से अचानक से कहीं जाना है, तो आप सिर्फ प्लेटफार्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ा सकते हैं।
इसके बाद आप बहुत आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर प्लेटफार्म टिकट दिखाकर अपनी टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम रेलवे की ओर से हाल ही में बनाया गया है। इसके लिए आपको प्लेटफार्म टिकट लेकर तुरंत टीटीई के पास जाकर उन्हें संपर्क करना होगा। फिर टीटीई आपके गंतव्य स्थान का टिकट निकाल कर आपको खुद दे देंगे।
अब रेलवे में मिलेंगी 4G सिम
रेलवे बोर्ड के मुताबिक अधिकारियों के पास पॉइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीनों में 2G सिम लगे होते हैं, जिसकी वजह से दूर के इलाकों में नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा। दरअसल रेलवे की ओर से 4G सिम की सुविधा इन मशीनों में शुरू कर दी गई है, जिसके सर यह आसानी से पेमेंट की जा सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024