New Delhi Railway Station new look : बदलते भारत की तस्वीर (New India) में राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) का नाम भी शामिल होने वाला है। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka marit Mahotsav) के साथ ही पूरे देश में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार (Central Government) ने कई बड़े ऐलान किये है। इस संकल्प के तहत भारतीय रेलवे भी बदलते भारत की तस्वीर के तहत रेलवे में बड़ा बदलाव लाने की कवायद में जुट गया है, जिसके साथ ही भारत के सबसे प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जल्दी कायाकल्प किया जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रस्तावित डिजाइन (New Delhi Railway Station New Look) को हाल ही में साझा किया गया है।
बदल जायेगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करने जा रहे हैं। वही अब रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली के नए डिजाइन की तस्वीर को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। मंत्रालय ने इन तस्वीरों के जरिए बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन कौन सा है। डिजाइन के साथ ही रेलवे ने पोस्ट में लिखा- एक नए युग की शुरुआत… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन।
Marking a New Era: Proposed design of the to-be redeveloped New Delhi Railway Station (NDLS). pic.twitter.com/i2Fll1WG59
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 3, 2022
क्या होगा नई दिल्ली के नए रेलवे स्टेशन में खास
रेल मंत्रालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों में यह तो दिखाया गया है, कि बदलते भारत के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नजारा कैसा होगा, लेकिन इसकी खासियत को लेकर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांति नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस नए लुक को देखकर काफी कुछ बयां किया जा सकता है। जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अपना नया रूप मिलेगा, तब यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जाएगा। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद आकार के 2 बड़े हिस्सों में विभाजित किया जाएगा। ये स्टेशन विकास की नई इबादत लिखेगा।
परिसर से स्टेशन तक…बदल जायेगा सब कुछ
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस नए प्रोजेक्ट में इसे पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। इसके स्टेशन परिसर और व्यवसायिक विकास के तहत इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। स्टेशन परिसर के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस गुबंद के आकार वाली नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें आगमन और प्रस्थान के दो रास्ते दिए जाएंगे। साथ ही नई रेलवे रेलवे इमारत के साथ ही रेलवे ऑफिस और अन्य चीजों का भी निर्माण किया जाएगा।
40 मंजिला होगा इसका टावर
इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का नजारा भी पूरी तरह से बदल जाएगा। परिसर के साथ-साथ होटल और आवासीय परिसर को भी तैयार किया जाएगा। माल ढुलाई के लिए स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टीमॉडल परिवहन केंद्र बनाए जाएंगे। 40 मंजिला टावर के साथ-साथ पैदल यात्रियों की सुविधा का भी खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। उनके लिए खास रास्ते बनाए जायेंगे।
रेल मंत्री ने फ्यूचर के इस प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरों को अमृत काल का स्टेशन बताया है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इंटरनेट पर कुछ नेटिजंस ने इस डिजाइन को लेकर तारीफ की है, तो कुछ यूजर्स ने कहा है कि- ऐसा अजीबोगरीब डिजाइन बनाने की जरूरत नहीं है।
बता दें आज के समय में नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन कुछ इस तरह का दिखता है। भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा की गई जानकारी और तस्वीरों के आधार आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बदलते स्वरूप की तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024