जानते है एक ट्रेन को बनाने में Indian Railway को आता है कितना खर्च? यहां देखें खर्चे की पूरी डिटेल

Complete Train Costs: भारतीय रेलवे की कनेक्टिविटी को सबसे बेस्ट माना जाता है। यही वजह है कि हर दिन लाखों की तादाद में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। मौजूदा समय में भारत में करीबन 15000 ट्रेनोंं का संचालन किया जा रहा है। वहीं भारतीय रेलवे इसकी कनेक्टिविटी को हर शहर हर गांव तक पहुंचाने के साथ लगातार इसका विस्तार कर रही है। बता दे भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा चौथा रेल नेटवर्क है। ऐसे में आइए हम आपको यह बताते हैं कि एक ट्रेन को बनाने में कुल भारतीय रेलवे को कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

एक ट्रेन को बनाने में आता है कितना खर्च?

यह बात तो सभी जानते हैं कि एक ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच की बोगियां होती है। इसके अलावा ट्रेन में पैंट्री कार, गार्ड रूम भी मौजूद होते हैं।

  • जनरल कोच की बात करें तो एक जनरल कोच को बनाने में 1 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।
  • वहीं एक स्लीपर कोच को तैयार करने में डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आता है।
  • ट्रेन के एसी कोच को तैयार करने में दो करोड़ रुपए लगते हैं।
  • इसके अलावा ट्रेन के इंजन की बात करें तो भारतीय रेलवे की किसी भी ट्रेन के केवल एक इंजन को बनाने में 18 से 20 करोड़ रुपए तक का खर्च आता है।
  • इस हिसाब से 24 बोगियों वाली एक पूरी टीम को तैयार करने में 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।

अलग-अलग ट्रेनों पर होता है अलग-अलग खर्च

जानकारी के मुताबिक ट्रेन को बनाने का खर्च अलग-अलग आता है। हर ट्रेन की जरूरत के हिसाब से उस पर लगने वाली लागत अलग-अलग होती है। अलग-अलग ट्रेन को बनाने में इंडियन रेलवे को अलग-अलग खर्च करना पड़ता है। ऐसे में आईये हम आपको ट्रेनों की लागत इंजन समेत बताते हैं-

  • MEMU 20 डिब्बे वाली सामान्य ट्रेन की बनाने में 30 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
  • कालका मेल 25 बोगियों वाली ICF टाइप ट्रेन को बनाने में 40.3 करोड़ रुपये तक का खर्चा आता है।
  • 21 डिब्बों वाली हावड़ा राजधानी LHB टाइप ट्रेन को बनाने में 61.5 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।
  • 19 बोगियों वाली LHB टाइप अमृतसर शताब्दी ट्रेन को बनाने में 60 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।

वंदे भारत की एक ट्रेन को बनाने में कितने का आता है खर्च

एक साधारण रेल गाड़ी को बनाने में 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। वही बात देश की सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लागत की करें, तो बता दें कि एक वंदे भारत ट्रेन को बनाने में 110 से 120 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत में 13 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

Kavita Tiwari