Indian Railways: अब आपकी ट्रेन हुई लेट तो फ्री में मिलेगा खाना, जानें ट्रेन लेट होने पर मिलने वाली सुविधा

अगर आज आपको यह पता चले कि रेलवे आपको फ्री में खाना देने वाला है, तो शायद आप चौक जायेंगे। आप इस खबर के बारे में जांच-पड़ताल भी करेंगे, लेकिन साथ ही अगर हम कहे की खबर पूरी तरह से सही है तो आपके चेहरे पर जरूर मुस्कान भी आ गई होगी। आइए हम आपको बताएं कि कैसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपको फ्री में खाना दे रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि इसके लिए रेलवे की ओर से एक शर्त भी निर्धारित की गई है। दरअसल रेलवे ने यह फ्री खाना सर्विस (Indian Railway Free Food Service) अपनी प्रीमियम ट्रेन जैसी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए पेश की है। हालांकि इसके साथ ही रेलवे की ओर से एक शर्त भी रखी गई है। क्या है यह शर्त… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

indian premimum train

क्या है रेलवे का नया नियम

रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब प्रीमियम ट्रेन अगर 2 घंटे से ज्यादा लेट स्टेशन पर पहुंचती है, तो यात्रियों को खाना मुफ्त में दिया जाएगा। इन सभी ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में काफी अधिक है और यही वजह है कि यह ट्रेनें प्रीमियम ट्रेनें कहलाती है। बता दे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से खाना और चाय दिया जाता है।

indian premimum train

रेलवे ने खानपान की सुविधा में किया सुधार

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना साल 1999 में की गई थी। इसकी भोजन तैयार करने की गुणवत्ता को बेहतर माना जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के इस निर्देश के अनुरूप आईआरसीटीसी नई रसोई जल्द ही स्थापित करेगा और मौजूदा सिस्टम को अपग्रेट करते हुए आगे काम करेगा। मालूम हो कि यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऑन-बॉर्ड मैन्यू में सुधार किया गया है। इस कड़ी में कई राजधानी ट्रेनों और दुरंतो गाड़ियों में मिल्ट्री अब बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बनी होती है और इसे एयरटाइट कवर के पैक कर रखा जाता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।