भारतीय रेलवे (India Railway) से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई स्पेशल ट्रेन (Railway Special Train) का परिचालन करता है। इस कड़ी में अब रेलवे ने बक्सर और बनारस के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन (Buxar-Banaras MEMU) चलाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनरिजर्व स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन 1 अगस्त यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा।
यूपी-बिहार के बीच फिर दौड़ेगी मेमू ट्रेन
जानकारी के मुताबिक पूर्वी रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलाई जा रही यह बक्सर-बनारस मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से रेलवे के अगले आदेश तक संचालित रहेगी। हालांकि यह बात अलग है कि इस ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी किए जाने वाले मानकों एवं नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
बनारस-बक्सर मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन का रुट
ट्रेन संख्या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी।
किस रुट से बनारस-बक्सर मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन करेगी वापसी
वहीं दूसरी ओर से चलने वाली बनारस-बक्सर मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन संख्या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे अपने गंत्व्य स्थान पर पंहुचेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024