रुकिये! बिहार-यूपी से दिल्ली आनेवाली ये ट्रेनें कोहरे के कारण हुई लेट, वहीं 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल

Indian Railways: ठंड का कहर देश के तमाम हिस्सों में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। लगातार बढ़ते कोहरे के चलते बीते 24 घंटे में कई ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारी द्वारा ट्रेनों के देर से चलने के साथ-साथ 300 से ज्यादा ट्रेनों के रद्द करने की जानकारी साझा की गई है।

कोहरे के कारण थम गए ट्रेन के पहिए

रेलवे अधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस यह सभी ट्रेनें अपने तय समय से डेढ़ घंटे देरी से चल रही है, जबकि बरौनी से नई दिल्ली स्पेशल, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अयोध्या-कैंट दिल्ली एक्सप्रेस और प्रतापगढ़-नई दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस अपने तय समय से 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है।

ये ट्रेने भी देरी से चल रही है

रेलवे अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में यह भी बताया गया कि रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने तय समय से 3:30 घंटे देरी से चल रही है। साथ ही लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने समय से कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है।

गौरतलब है कि लगातार देरी से चल रही इन ट्रेनों को लेकर उत्तर रेलवे की ओर से एक बयान साझा किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि कम दृश्यता यानी विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही है। शहर में कोहरे की मोटी परत के साथ-साथ भीषण ठंड ने भी ट्रेंन के पहियों को थाम रखा है।

whatsapp channel

google news

 

मौसम विभाग ने भी जारी किया अलर्ट

वही लगातार बढ़ते ठंड के कहर को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे उत्तर भारत में वर्तमान समय में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जो आने वाले तीन-चार दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी, जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम रहेगी।

323 ट्रेनें हुई कैंसिल

भारतीय रेलवे की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि 279 से ज्यादा ट्रेनें 24 घंटे में पूरी तरह से रद्द कर दी गई है। वहीं 44 ट्रेनें अपने आंशिक समय से देरी से चल रही है। साथ ही 22 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है और 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से साझा जानकारी में इन ट्रेनों के रद्द होने का कारण भी बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को रेलवे ने कोहरे, मरम्मत और परिचालन कार्य के चलते रद्द किया है। वही डायवर्ट होने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो बता दें कि हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12381, जम्मू तवी से टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18102, सूरत से छपरा जाने वाली 19045 ट्रेन के साथ-साथ छपरा से सूरत जाने वाली 19046 का नाम भी इन रद्द ट्रेनों की लिस्ट में शुमार है। ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन को लेकर अपडेट किए गए शेड्यूल को रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर जांच लें।

Share on