रेलवे सफर मे गए है थक तो भारतीय रेलवे की स्लीपिंग पॉड मे लेट करे आराम, मिलेगी ये खास सुविधा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हर दिन लाखों में होती है। ऐसे में भारतीय रेलवे विभाग अपने यात्रियों की सुविधा का खास तौर पर ख्याल रखता है। रेलवे विभाग (Railway Department) उनके इस सफर को आरामदायक बनाने के लिए कई तरह की सुविधाओं की शुरुआत भी करता है। इस कड़ी में अब भारतीय रेलवे ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। रेलवे की इस नई सुविधा का नाम स्लीपिंग पॉड (Sleeping Pods) की सुविधा है। क्या है स्लीपिंग पॉड की सुविधा? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

Sleeping Pods in Rail

क्या होता है स्लीपिंग पॉड (What Is Sleeping Pods)

मौजूदा समय में देश के सभी रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा फिलहाल कुछ ही रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर है। स्लीपिंग पॉड यानी एक कैप्सूल होटल, जिसमें एक होटल की तरह ही सारी सुविधाएं दी जाती है। इस सुविधा के माध्यम से लोग खुद को बेहद जल्दी तरोताजा महसूस करने लगते हैं। खास बात यह है कि दूर-दराज में सफर करने वाले 12 यात्रियों के लिए यह सुविधा बड़ी आरामदायक होती है।

कितना होता है स्लीपिंग फूड का किराया (Sleeping Pods Fare)

बता दें कि स्लीपिंग पॉड का किराया वेटिंग रूम के मुकाबले बहुत कम होता है। साथ ही इसकी खास बात यह है कि इसमें यात्री को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं भी मिल जाती है। ऐसे में यहां आप नॉर्मल रूम में रुकने के अलावा कंडीशनर रूम में ठहर सकते हैं। यहां आप डीलक्स रूम भी ले सकते हैं। इसमें फोन में 4 चार्जर, लॉकर, वेस्टर्न बाथरूम की सुविधा भी आपको दी जाती है।

Sleeping Pods in Rail

बता दे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर लगभग 30 से अधिक सिंगल पॉर्डस और लगभग 6 डबल पॉर्डस मौजूद है। ऐसे में अगर आप चाहे तो आप अपनी फैमिली के साथ भी स्लीपिंग पॉर्डस में रुक सकते हैं। अब सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

Kavita Tiwari