भागलपुर को मिला तेजस राजधानी और टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस की सौगात ! इन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेन

bihar train news: भारतीय रेलवे बिहार के लोगों को लगातार नई सौगात दे रहा है। इस कड़ी में जहां एक ओर बिहार में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिल रही है, तो वहीं प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में रेल मंत्री की ओर से मुंगेर, लखीसराय और भागलपुर जिले को कुछ नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है, जिसके मुताबिक जमालपुर-किऊल के रास्ते अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजस्थानी एक्सप्रेस के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही टाटानगर को भी जल्द ही एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिल सकती है।

प्रदेशवासियों को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात

गौरतलब है कि मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह इस मामले में लगातार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातचीत कर रहे हैं, जैसे ही रेल मंत्री इन ट्रेनों के नाम पर मुहर लगा देंगे इनका परिचालन शुरू हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि वर्तमान में कटिहार के रास्ते चल रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षण अगले महीने से पुराने रूट पर बंद कर दी जाएगी। दोनों ट्रेनों के चल जाने से इन दोनों जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं देश की राजधानी दिल्ली और टाटानगर जाना भी बिहार वासियों के लिए आसान हो जाएगा।

जल्द चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेनें

भागलपुर-टाटानगर के बीच चलने जा रही नई साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से बुधवार को होगा और भागलपुर से गुरुवार को चलेगी। टाटानगर से यह ट्रेन 2.30 बजे दिन में चलेगी और अगले दिन सुबह जमालपुर होते हुए भागलपुर 3.45 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से शाम पांच बजकर पांच मिनट में चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन जमालपुर-किऊल-जसीडीह-धनबाद-बोकोरो-मूरी जंक्शन होते हुए टाटानगर जाएगी। इसके चलने से जमालपुर से धनबाद और बोकारो के लिए सप्ताह में चार दिन ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

भागलपुर वासियों को मिलेगी तेजस की सौगात

अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की शाम अगरतला से चलेगी और मंगलवार की रात जमालपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह गाड़ी बुधवार की शाम 7:50 पर आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार की दोपहर जमालपुर पहुंचेगी। मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रूट से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मालदा के बाद साहिबगंज भागलपुर के बाद जमालपुर होगा। बीते 21 सालों से भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग उठ रही है, जो अब जाकर सांसद की पहल से तेजस राजधानी की सौगात के साथ पूरी होगी।

Kavita Tiwari